यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि 2027 का चुनाव में इंडिया गठबंधन जारी रहेगा

लखनऊ
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सुगबुगाहट कम देखने को मिल रही थी. दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच खींचतान देखने को मिली थी. हालांकि, प्रेस वार्ता में यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि 2027 का चुनाव में इंडिया गठबंधन जारी रहेगा. उन्होंने जोर देकर कहा है कि 2027 का चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे.
प्रेस वार्ता में क्या बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 2027 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन कायम रहेगा. उन्होंने कहा कि PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) मिलकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे और समाजवादी की सरकार बनाएंगे, जहां सबको न्याय मिलेगा.
वक्फ कानून पर अखिलेश का केंद्र पर हमला
अखिलेश यादव ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वक्फ कानून लाकर जमीन हड़पने की तैयारी कर ली है. जहां भी जमीन दिखती है, बीजेपी कब्जा कर लेती है. ये पार्टी 'भूमाफिया' बन गई है.
अखिलेश ने आरोप लगाया कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के माध्यम से मोदी सरकार ने लोगों से उनके पैसे छीन लिए. साथ ही आरक्षण के अधिकारों को घटाया गया.
महाकुंभ पर क्या बोले अखिलेश?
अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 की आलोचना करते हुए कहा कि आयोजन के दौरान प्रबंधन अच्छे से नहीं हुई, जिसकी जांच होनी चाहिए.
अखिलेश ने आरोप लगाया कि महाकुंभ में मृतकों की संख्या को लेकर योगी सरकार ने झूठ बोला. महाकुंभ से हुए आर्थिक लाभ के आंकड़े झूठ पेश किए. साथ ही महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के आंकड़े भी गलत पेश किए गए. प्रशासन जनवरी की भगदड़ के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी करने में असफल रही. जब ड्रोन और सीसीटीवी की सख्त जरूरत थी तो वो बंद पड़े थे. अखिलेश ने सरकार पर भगदड़ पीड़ितों के परिजनों पर मौत के कारण को बदलने का दबाव डालने का भी आरोप लगाया.
You Might Also Like
HC का राहुल गांधी की नागरिकता पर सख्त रुख, दस दिन में दें स्पष्ट रिपोर्ट
लखनऊ कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट की लखनऊ...
यूपी के बिजनौर में एकतरफा प्यार में युवक ने युवती की गोली मारकर की हत्या
बिजनौर उत्तर प्रदेश के बिजनौर के कोतवाली देहात इलाक में एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक शिवांग ने कहीं और शादी...
जदयू नेत्री पर जानलेवा हमले, जांच में जुटी पुलिस
पटना पटना में बाइक सवार अपराधियों ने जदयू नेत्री सोनी देवी को गोली मार दी। उनके हाथ और सीने में...
उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, आंधी, बारिश की भी संभावना
लखनऊ उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. जिसको लेकर मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिनों तक...