सियासत

पूर्व सांसद और विधायक थामेंगे कांग्रेस का दामन

32Views

भोपाल

भाजपा के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत के कांग्रेस में आने की चर्चाओं के बीच कटंगी के विधायक तामलाल सहारे ने कहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ना चहते हैं, लेकिन अपने बेटे जितेंद्र के लिए वे टिकट मांग रहे हैं। इधर बोध सिंह भगत बुधवार को प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में पीसीसी चीफ कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे हैं। भगत के अलावा बुधवार को विदिशा जिले के सिरोंज, गुना जिले के आरोन सहित कई जगहों के भाजपा नेता कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं।

बोध सिंह भगत कटंगी से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता चला कि भाजपा उन्हें यहां से टिकट देने के मूड में नहीं हैं। लिहाला उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामने का फैसला ले लिया है। वे बुधवार को सुबह कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। इधर कटंगी सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं। विधायक तामलाल सहारे ने कहा कि 77 साल के हो गए हैं, अब वे चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं। पार्टी के नेताओं को यह बोल दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के नेताओं को उनके बेटे जितेंद्र को टिकट दिए जाने की बात की है, यदि दे देंगे तो ठीक हैं, नहीं तो पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी उसके लिए काम करेंगे।

admin
the authoradmin