Latest Posts

Uncategorized

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली दो दिवसीय अमरोहा दौरे पर पहुंचे, खिलाड़ियों को देंगे टिप्स

9Views

अमरोहा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली दो दिवसीय अमरोहा दौरे पर पहुंचे हैं. जहां वे वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों को टिप्स देंगे. ब्रेट ली को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग उनसे मिलने और ऑटोग्राफ लेने के लिए काफी उत्साहित ब्रेट ली ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट युवाओं के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. टेनिस बॉल क्रिकेट के इस नए प्रारूप में करोड़ों रुपये कमाने और शोहरत पाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि हिम्मत नहीं हारेंगे और अंत तक संघर्ष करते रहेंगे तो जीत जरूर मिलेगी. क्रिकेट में सफलता के लिए सतत अभ्यास जरूरी है.

बृहस्पतिवार से लखनऊ के केडी सिंह बाबू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होने जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट टेन-10 में वेंकटेश्वरा समूह के स्वामित्व वाली टीम वेंकटेश्वरा लायंस के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें जीत का मंत्र दिया.

admin
the authoradmin