वन विभाग ने जानापाव से किया तेंदुए का रेस्क्यू, घायल हुए तेंदुए का रेस्क्यू करने गए थे

महू
इंदौर के पास महू में तेंदुए ने वनविभाग की रेस्क्यू टीम पर बुधवार दोपहर पर हमला कर दिया। इसमें एक कर्मचारी घायल हो गया है। उसके हाथ में चोट आई है। महू तहसील के जानापाव में पिछले तीन दिनों से घायल तेंदुए का मूवमेंट था। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जानापाव पहाड़ी के नीचे पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तेंदुआ लंगड़ाते हुए चलते हुए नजर आया था। वन विभाग ने मंगलवार शाम को तेंदुए के रेस्क्यू के लिए पिंजरा लगाया था। बुधवार सुबह टीम ने भी ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश कर पकड़ने का प्रयास किया, जिसमे तेंदुए ने एक वनकर्मी को भी घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हनुमान जयंती होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मंदिर पहुंचे थे। इसको लेकर वन विभाग ने वनकर्मी भी तैनात किए थे। जो कि श्रद्धालुओं को मंदिर के पास बनी तलाई में जाने से रोक रहे थे। इसके बाद वन विभाग ने मंगलवार रात को पिंजरा लगाया और रेस्क्यू का प्रयास किया। पर बुधवार को तेंदुए को बेहोश कर पकड़ने का प्रयास किया।
इंदौर के चिड़ियाघर लाया जाएगा
इस दौरान वनकर सोहन लाल दशोरिया तेंदुए के पास चले गए। तभी तेंदुए ने इस पर हमला कर दिया और उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे उसके हाथ में एक दांत लग गया। घायल वनकर्मी दशोरिया को मानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। इसी बीच रालामंडल की रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को ट्रांकुलाइज कर बेहोश किया और उसके पकड़कर इंदौर के चिड़ियाघर ले जाया जा रहा है, जहां उसके पैर में लगी चोट का इलाज किया जाएगा।
डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास घायल तेंदुए की सूचना मिली थी। इसलिए पहले उसे पिंजरे में पकड़ने का प्रयास किया। जब वह पकड़ में नहीं आया तो बेहोश कर पकड़ा है। इसी बीच तेंदुए ने एक कर्मचारी को घायल कर दिया। उसके हाथ पर थोड़ी चोट आई है।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने...
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा! ‘राहुल’ निकला फहीम, 40 हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट
इंदौर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बुधवार को चिकित्सक नगर के होटल गोल्डन स्काई में मुस्लिम युवक को...
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...