रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी को आज यहां रायपुर में पुरानी बस्ती टुरी हटरी में लोगों ने ध्यान से सुना। लोकवाणी की 27वीं इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार नारी शक्ति के सरोकार विषय पर विस्तार से बात की। लोकवाणी में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे बड़े पैमाने पर महिलाएं योजनाओं का लाभ ले रही हैं। महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ महिला कोष, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशिल्या मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण, महतारी जतन, महिला हेल्प डेस्क, महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ, नई औद्योगिक नीति में महिला स्व सहायता समूहों को औद्योगिक निवेश, शासकीय नौकरी में महिलाओं को आरक्षण, सहित कई आर्थिक गतिविधियों से जोड़कर महिलाओं की लाभान्वित किया जा रहा है।
लोकवाणी को सुनकर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए वंशी कन्नौजे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुसार मातृ शक्ति का सम्मान करते हुए महिलाओं को कई योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका मिशन से आज गांव-गांव में महिलाएं जुड़ी हैं। इसी तरह से महिलाओं की सुरक्षा के लिए थानों में महिला डेस्क, जिलों में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ के माध्यम से महिलाओं को विशेष सुरक्षा दी जा रही है। इसी तरह से रायपुर पुरानी बस्ती की श्रीमती भगवती अग्रवाल ने कहा कि बेटियों को शिक्षा से लेकर रोजगार प्रदान करने के लिए विशेष कदम उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि आज बड़े पैमान पर बेटियां कॉलेजों, स्कूलों में पढ़-लिख रही हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जा रही है और उनको पढ?े में सहायता दी जा रही है। इसी तरह से श्रीमती गीता विश्वकर्मा और सुलोचना पटवा ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं सशक्तीकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों को सराहनीय कदम बताया।
You Might Also Like
धुएं से मुक्ति और आहार से बच्चो को मिल रही शक्ति
खीर, पूड़ी, हलवा, खिचड़ी, पोहा, भजिया और सेवई का मिल रहा स्वाद रायपुर. आंगनबाड़ियों और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे...
प्रदेश में अब तक 874 मि.मी. औसत बारिश, सामान्य से कितनी ज्यादा?
रायपुर छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 874.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा...
CRPF की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों के खुफिया डंप से बरामद हुई भारी मात्रा में दैनिक सामग्री
गरियाबंद गरियाबंद जिले में नक्सलियों के द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गए सामग्रियों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ...
रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ को लाना है पहले पायदान पर : अरुण साव
रेशम कृषि मेला-सह-मेरा रेशम, मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन रायपुर, उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण...