बीजापुर में आईईडी की चपेट में आने से घायल हुए सीआरपीएफ के पांच जवानों को रायपुर किया रेफर
रायपुर
बीजापुर में नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से घायल हुए सीआरपीएफ के पांच जवानों को रायपुर के अस्पतालों में बेहतर उपचार के लिए दाखिल कराया गया है. इनमें से चार जवानों को नारायणा अस्पताल और एक जवान को बाजाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि नक्सल प्रभावित बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान रविवार को नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गए थे. घायल सीआरपीएफ के असिटेंड कमांडेंट विद्या संकेत देवदास, इंस्पेक्टर संजय कुमार और आरक्षक बी. पवन कुमार समेत राजेंद्र ढोले को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर लाया गया है.
घटना रविवार सुबह की है. चिन्नागेलूर सीआरपीएफ कैम्प से सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए क्षेत्र में निकले हुए थे. कैम्प से करीब 350 मीटर की दूरी पर नक्सलियों का लगाया आईईडी बम मिला. सुरक्षाकर्मियों की एक टीम आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने में जुटी हुई थी. इसी दौरान जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे, तो उसमें विस्फोट हो गया.
You Might Also Like
राजनांदगांव पुलिस रेंज की आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़ा उजागर होने के आरक्षक ने लगाई फांसी
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इनकी पहचान अनिल रत्नाकर के रूप में...
छात्र की शिकायत पर एअर इंडिया पर लगा 91 हजार रुपये का जुर्माना
रायपुर रायपुर के एक छात्र की शिकायत पर एअर इंडिया पर 91 हजार रुपये का जुर्माना लगा है। एअर इंडिया...
धान खरीदी केंद्र में घुसा भालू, मजदूर पर किया हमला
कांकेर शहर के एक धान खरीदी केंद्र में भालू के घुस आने से हड़कंप मच गया. यहां भालू ने एक...
ट्रक पलटने से 4 लोगों की मौत, 40 लोग घायल
जगदलपुर दरभा इलाके में ट्रक पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 40 लोग घायल हैं. यह हादसा...