लोकसभा चुनाव का पहला चरण, जबलपुर में सबसे अधिक और शहडोल में सबसे कम उम्मीदवार

भोपाल
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के छह सीटों को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस , बसपा सहित अन्य पार्टियों को मिलाकर 88 उम्मीदवार मैदान में है। नामांकन वापसी के आखिरी दिन छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, शहडोल, सीधी और मंडला लोकसभा क्षेत्र से 19 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया।
छिंदवाड़ा लोकसभा से सबसे अधिक 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। बालाघाट से 4 उम्मीदवारों ने । वहीं सीधी और जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से दो- दो उम्मीदवारों ने अपना फार्म वापस लिया। जबलपुर में सबसे अधिक 19 उम्मीदवार वहीं शहडोल लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। सीधी में 17, बालाघाट में 13, मंडला में 14, छिंदवाड़ा में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। रविवार से इन सभी सीटों पर सभी उम्मीदवार चुनावी रंग में सराबोर होकर अपने- अपने प्रचार में पूरी तरह से जुट गए हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले चुनाव में इन सीटों पर मतदान होना है। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से बसपा से कंकर मुंजारे के मैदान में उतरने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है।
बाकि पांच सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं प्रदेश की सात लोकसभा सीट टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। दूसरे चरण के लिए अब तक 8 उम्म्ीदवार नामांकन कर चुके है। जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के उम्म्ीदवार भी हैं। पंकज अहिरवार ने टीकमगढ़ कांग्रेस की ओर से टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से, बैतुल से दुर्गादास उईके बीजेपी से, दमोह से राहुल सिंह बीजेपी से , सतना से गणेश सिंह बीजेपी से और नर्मदापुरम से दर्शन सिंह ने दूसरे चरण के लिए नामांकन फार्म दाखिल कर चुके हैं। दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी का आखिरी तारीख 4 अप्रैल है।
You Might Also Like
बढ़ते तनाव के बीच देशभर में 27 हवाईअड्डे बंद, दिल्ली एयरपोर्ट पर 138 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 138 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय...
जनजातीय कला और कलाकारों पर है मां सरस्वती का आशीष : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश के जनजातीय कला और कलाकारों ने देश-विदेश में अपनी पहचान...
पाक की खुली पोल: सोफिया कुरैशी ने बताया- ‘लेह से सर क्रीक तक घुसपैठ की कोशिश, तुर्किये के ड्रोन का किया इस्तेमाल’
नई दिल्ली कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, '8-9 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना...
डुमना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, महिला के पास मिला प्रतिबंधित GPS
जबलपुर भारत-पाकिस्तान के बीच अभी भीषण तनाव का माहौल है. इस तनाव को देखते कई फ्लाइट और रेलवे टिकट को...