जहानाबाद
बिहार के जहानाबाद जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां बारातियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
ट्रक से बस की भीषण टक्कर
जानकारी के अनुसार, घटना पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोदीपुर के समीप घटी। बताया जा रहा है कि बस पालीगंज थाना क्षेत्र के लाला भरसरा से बारात लेकर पटना जिले के दतमई गांव गई थी। बारातियों में कुछ लोग जहानाबाद के रहने वाले थे, जिन्हें छोड़ने के लिए बस जहानाबाद आ रही थी। इसी दौरान लोदीपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस की भीषण टक्कर हो गई।
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया गया, जहां कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान लाला भरसरा के प्रिंस (10वर्ष), अयोध्या राम एवं चिंतामणी के रूप में हुई है।
You Might Also Like
बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर की पिटाई
शेखपुरा बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर अखिलेश यादव को दी जन्मदिन की बधाई
रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को...
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बढ़ा दी सुरक्षा
पटना पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...
नीतीश कैबिनेट ने मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए स्वीकृत किए करीब 883 करोड़ रुपये
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के...