कारोबार

फेडरल बैंक का मुनाफा 54 फीसद उछल कर 804 करोड़ रुपये पर पहुंचा

51Views

 नई दिल्ली 

फेडरल बैंक का दिसंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में का शुद्ध लाभ 54 फीसद बढ़कर 804 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 522 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।  फेडरल बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि के दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 4,967 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले समान तिमाही में यह 3,927 करोड़ रुपये थी।

फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्याम श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा कि बैंक ने अपने समकक्षों के विपरीत जमा के लिए संघर्ष नहीं किया और इसमें 15 फीसद की वृद्धि दर्ज की। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 27.14 फीसद बढ़कर 1,957 करोड़ रुपये हो गई। इससे एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,539 करोड़ रुपये था।
 

एनपीए भी घटा

संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 दिसंबर तक घटकर 2.43 फीसद रही। वहीं, शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.73 फीसद रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.24 फीसद था। बैंक ने अपने समग्र नेटवर्क को 1,333 तक ले जाने के लिए चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में 60 नई शाखाएं जोड़ी हैं।

फेड फिना के आईपीओ की योजना नहीं

श्रीनिवासन ने कहा कि बैंक की योजना अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) में 20 अतिरिक्त शाखाएं जोड़ने की है। श्रीनिवासन ने अपनी अनुषंगी कंपनी फेड फिना के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की योजनाओं पर एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी इसे सूचीबद्ध करने की कोई योजना नहीं है।  उन्होंने आगे कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा आईपीओ दस्तावेज अगले चार-पांच महीनों के लिए वैध हैं। फिलहाल नई पूंजी जुटाने की कोई योजना नहीं है।
 

admin
the authoradmin