नई दिल्ली
पीएम मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट एक फरवरी 2024 को पेश किया जाने वाला है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार की माने तो किसानों के लिए इस बार का बजट योजनाओं के लाभ के लिहाज से काफी अच्छा होगा।
किसान सम्मान निधि में हो सकती है बढ़ोतरी
पीएम मोदी सरकार इस बार किसानों को योजनाओं के तहत आर्थिक लाभ पहुंचाने के प्रयास में है। काफी समय से किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली धनराशि को बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है। ऐसे में इस बार बजट 2024 में सरकार इसमें मिलने वाली राशि में इजाफा कर सकती है। इस स्कीम में लाभार्थी किसानों को साल में 6,000 रुपये मिलते हैं नए बजट के तहत 2000 की बढ़ोतरी की जा सकती है। ऐसे में किसानों को योजना के तहत 8,000 रुपये मिला करेंगे।
हर चार महीने में दी जाती है किश्त
किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किश्तों में रुपये दिए जाते हैं। हर चार महीने पर किसानों के खातों में दो हजार रुपये डाले जाते हैं। समान किश्तों को सरकार के नियमों के तहत ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर किया जाता है। बजट में योजना के तहत 8000 रुपये देने की घोषणा हुई तो इसे भी तीन किश्तों में किसानों के खाते में डाला जाएगा। इससे किसानों को आर्थिक रूप से कुछ मदद मिल जाती है।
1 फरवरी को अंतरिम बजट में हो सकता है ऐलान
पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है और लोकसभा चुनाव भी इसी साल कुछ महीनों ने होने वाला है। ऐसे में किसानों का ध्यान रखते हुए पीएम मोदी सरकार उनके लिए बड़ी घोषणा कर सकती है। एक फरवरी 2024 को पेश होने वाले अंतरिम बजट किसानों को लाभ की उम्मीद है।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
किश्तवाड़ एनकाउंटर पर बोले विधायक शगुन परिहार: पाकिस्तान से आए आतंकी बच नहीं पाएंगे
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक शगुन परिहार...
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...