मशहूर मलयालम अभिनेत्री आर सुब्बालक्ष्मी का निधन हो गया है। गुरुवार, 30 नवंबर की रात को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से उनके निधन की खबर सामने आई है। उन्होंने 87 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। वह मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक थीं।
रुवनंतपुरम के अस्पताल में ली अंतिम सांस
मलयालम अभिनेत्री आर सुब्बालक्ष्मी एक कर्नाटक संगीतकार और चित्रकार भी थीं। वह मलयालम सिनेमा की प्रतिष्ठित सहायक अभिनेत्रियों में से एक थीं। मलयालम फिल्मों में वह अक्सर प्रभावशाली विनम्रता और कौशल के साथ दादी की भूमिका निभाया करती थीं। गुरुवार देर रात उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली है।
इन भूमिका से आर सुब्बालक्ष्मी को मिली थी खास पहचान
आर सुब्बालक्ष्मी को मलयालम फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाना जाता था। उनके कुछ किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आए थे, जिनसे अभिनेत्री को खास पहचान मिली थी। इनमें कल्याणरमन (2002), नंदनम (2002) और पांडिप्पा (2005) जैसी कई लोकप्रिय फिल्में शामिल हैं। इस फिल्मों में निभाए गए उनके किरदार से अभिनेत्री का खूब पहचान हासिल हुई थी।
केरल सीएम ने आर सुब्बालक्ष्मी के निधन पर जताया शोक
बता दें कि दिवंगत अभिनेत्री न केवल अपनी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के लिए बल्कि मलयालम फिल्मों की साथी अभिनेत्री थारा कल्याण की मां के रूप में भी एक स्थायी पहचान छोड़कर इस दुनिया से गई हैं। उनके निधन की खबर से मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन की खबर के बाद इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर शोक वयक्त कर रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और मलयालम फिल्म अभिनेता दिलीप ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
You Might Also Like
‘मायासभा’ में कैसा होगा दिव्या दत्ता का किरदार, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
मुंबई, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने तेलुगु सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ में अपने किरदार को...
अजय देवगन ने वत्सल सेठ को दी जन्मदिन की बधाई, ‘टार्जन: द वंडर कार’ की दिलाई याद
मुंबई, बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने अभिनेता वत्सल सेठ को उनके 45वें जन्मदिन पर उन्हें मजेदार तरीके से बधाई...
वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ का अमृतसर शेड्यूल पूरा किया, पार्टी का वीडियो किया शेयर
मुंबई, अभिनेता वरुण धवन ने अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर-2’ की अमृतसर की शूटिंग खत्म कर ली है। बुधवार को...
चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बहादुर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाएंगी प्रियांशी यादव
मुंबई, अभिनेत्री प्रियांशी यादव चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बहादुर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाती नजर आयेंगी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन...