मुंबई
बॉलीवुड एक्टर रियो कपाड़िया का निधन हो गया है। 'दिल चाहता है' से लेकर 'चक दे इंडिया' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर के दोस्त फैसल मलिक ने भी इस दुखद घटना के बारे में बताया कि रियो कपाड़िया ने गुरुवार, 13 सितंबर को आखिरी सांसें ली। मालूम हो, अगस्त 2023 में वह जोया अख्तर की 'मेड इन हेवन 2' में आखिरी बार नजर आए थे। बीते एक साल से रियो कपाड़िया कैंसर से लड़ रहे थे।
66 साल के Rio Kapadia के परिवार ने इस दुखद घटना पर स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने बताया कि एक्टर ने गुरुवार को 12.30 बजे अंतिम सांसें ली। 8 जून 1957 को जन्मे रियो की पत्नी का नाम मारिया हैं और उनके दो बच्चे हैं। परिवार ने बताया कि 15 सितंबर 11 बजे गोरेगांव में एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रियो कपाड़िया आखिरी बार जोया अख्तर की पॉपुलर सीरीज Made In Heavan 2 में नजर आए थे जो कि अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी। यहां उन्होंने 'केशव आर्या' का किरदार निभाया था। इससे पहले वह हॉट स्टार की 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' में भी सीपी संदीप रॉय के किरदार में दिखे थे।
रियो कपाड़िया के पॉपुलर प्रोजेक्ट की बात करें तो वह 'बॉम्बे बेगम्स', 'द बिग बुल', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'मर्दानी', 'महाभारत', 'एजेंट विनोद', 'मुंबई मेरी जान', 'चक दे इंडिया', 'एक लड़की अंजानी है', 'कर्मा', 'कुसुम: एक आम लड़की की कहानी' से लेकर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आए थे।
You Might Also Like
नोरा फतेही ने प्रतिभागियों के साथ डांस कर किया मंत्रमुग्ध
मुंबई, हाल ही में लॉस एंजिल्स में आयोजित एक हाई-एनर्जी डांस वर्कशॉप में अभिनेत्री नोरा फतेही ने न केवल अपनी...
संजय लीला भंसाली ने मुझे पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया : श्रेया घोषाल
मुंबई, बॉलीवुड की जानीमानी पार्श्वगायिका श्रेया घोषाला का कहना है कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने उन्हें पहचान दिलाने में...
कियारा आडवाणी ने फिल्म परम सुंदरी की तारीफ की
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने फिल्म परम सुंदरी की तारीफ की है। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म...
फिल्म और नई वेब सीरीज़ से धमाका करेंगे मुनव्वर फारूकी
मुंबई, जानेमाने स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस फेम मुनव्वर फारूकी जल्द ही अपनी नयी फिल्म और वेबसीरीज की शूटिंग शुरू...