लॉस एंजिल्स
अमेरिकन संगीत की दुनिया का जाना माना नाम ब्रेंट हिंड्स का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबर मिल रही है कि सड़क दुर्घटना के कारण पूर्व गायक की मौत हुई है. हेवी मेटल बैंड मैस्टोडॉन के पूर्व गायक-गिटारिस्ट ब्रेंट हिंड्स के निधन की जानकारी बैंड के सदस्यों ने दिया है.
कैसे हुआ निधन?
बता दें कि अटलांटा पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल चलाते समय गायक ब्रेंट हिंड्स की मौत हो गई. बीएमडब्ल्यू एसयूवी चालक द्वारा सड़क पर मोड़ लेते समय ये घटना हुई है. खबर है कि ब्रेंट हिंड्स घटनास्थल पर ही बेसुध हो गए थे.
गायक-गिटारिस्ट के निधन पर बैंड ने जताया दुख
गायक ब्रेंट हिंड्स के निधन पर हेवी मेटल बैंड मैस्टोडॉन ने सोशल मीडिया के जरिए दुख व्यक्त किया है. बैंड ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हम बहुत दुखी और स्तब्ध हैं और अभी भी शानदार कलाकार के जाने के गम को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे व्यक्ति को जिसके साथ हमने इतनी सारी सफलताएं, उपलब्धियां और संगीत का निर्माण किया, जिसने इतने सारे लोगों के दिलों को छुआ.’
कौन थे ब्रेंड हिंड्स?
बता दें कि ब्रेंट हिंड्स का जन्म अमेरिका के हेलेना शहर में 16 जनवरी 1974 को हुआ था. विलियम ब्रेंट हिंड्स एक अमेरिकी संगीतकार थे, जो अटलांटा हेवी मेटल बैंड मैस्टोडॉन के प्रमुख गिटारिस्ट के रूप में जाने जाते थे. मैस्टोडॉन के दो एल्बम काफी प्रसिद्ध हुए थे, जिनमें एक 2017 का “एम्परर ऑफ सैंड” है और दूसरा 2014 में आया “वन्स मोर राउंड द सन है. हालांकि इसी साल मार्च में ब्रेंट हिंड्स ने बैंड छोड़ दिया था.
You Might Also Like
अनमोल सिनेमा पर 31 अगस्त को होगा ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का प्रीमियर
मुंबई, ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का प्रीमियर अनमोल सिनेमा पर 31 अगस्त को होगा। सुकुमार के निर्देशन...
राम चरण स्टारर पेड्डी के गाने की मैसूर में शुरू हुई शूटिंग
मुंबई, ग्लोबल स्टार राम चरण स्टारर पेड्डी के गाने की शूटिंग मैसूर में शुरू हो गयी है। राम चरण...
टीम द राजासाब ने सेट पर मनाई गणेश चतुर्थी
मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म द राजासाब की टीम ने फिल्म के सेट पर...
अक्षय ओबेरॉय ने पूरी की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने अपनी आने वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग पूरी कर ली...