नई दिल्ली
टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड पिछले 9 मैचों में बहुत खराब है। टीम इंडिया के टेस्ट स्टैट्स पिछले 9 टेस्ट मैचों में इतने खराब हैं कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम भी आंकड़ों के लिहाज से भारत से बेहतर लगेगी। टीम इंडिया ने पिछले 9 टेस्ट मैचों में सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और आयरलैंड ने 3-3 टेस्ट मैच अपने पिछले 9 मैचों में जीते हुए हैं। इस समय टेस्ट मैच जीतने के मामले में साउथ अफ्रीका की टीम शीर्ष पर है, जो एक भी मैच पिछले 9 मैचों में नहीं हारी है।
12 टेस्ट प्लेइंग नेशन्स के अगर लास्ट 9-9 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड की बात करें तो शीर्ष पर साउथ अफ्रीका है, जिसने पिछले 9 टेस्ट जीते हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने पिछले 9 में से सात मुकाबले जीते हैं, एक गंवाया है और एक ड्रॉ रहा है। तीसरे नंबर पर नाम इंग्लैंड की टीम का है, जिसने 9 में से पांच मैच जीते हैं, तीन गंवाए हैं और एक मैच उनका ड्रॉ रहा है। चौथे नंबर पर इस लिस्ट में श्रीलंका की टीम है, जिसने 9 में से 4 मैच जीते हैं, इतने ही गंवाए हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। न्यूजीलैंड की टीम पांचवें नंबर पर है, जिसने 9 में से चार मैच जीते हैं और पांच मैच गंवाए हैं।
पिछले 9 टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों में अफगानिस्तान की टीम छठे नंबर पर है, जिसने पिछले 9 में से तीन मैच जीते हैं, एक मैच ड्रॉ खेला है और पांच मैच हारे हैं। आयरलैंड और पाकिस्तान की टीम का रिकॉर्ड एक जैसा है, जिन्होंने 9-9 मैचों में से 3-3 मैच जीते हैं और 6-6 मुकाबले गंवाए हैं। इसके बाद नंबर आता है भारत का, जिसने पिछले 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज की है, एक दो मुकाबले ड्रॉ खेले हैं और पांच मैच हारे हैं। वेस्टइंडीज ने 9 में 2 मैच जीते हैं, एक मैच ड्रॉ रहा है और 6 मुकाबले गंवाए हैं। बांग्लादेश का भी यही हाल है। वहीं, 12वें नंबर पर विराजमान जिम्बाब्वे ने 9 में से एक मैच में जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा है, जबकि 7 मुकाबले हारे हैं।
You Might Also Like
छोटी परेशानी बड़ी बीमारी का सिग्नल तो नहीं
सामान्य तौर पर लोगों को जुकाम, खांसी, बुखार और सर्दी जैसी बीमारियां तो होती ही रहती हैं। इसलिए इससे बचने...
घर में ही है जिद्दी स्ट्रेच माक्र्स का सॉल्यूशन
प्रेग्नेंसी और वजन घटने या बढ़ने की वजह से अक्सर शरीर के कई हिस्सों पर स्ट्रेच माक्र्स हो जाते हैं।...
‘हमारे पास एक आखिरी मौका’, पांचवें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भरा खिलाड़ियों में जोश
लंदन, एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा टेस्ट बेहद रोमांचक रहा, जो आखिरकार ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 31 जुलाई से दोनों देश...
गिल एंड कंपनी ने किया भारतीय उच्चायोग का दौरा, गिफ्ट किए ‘स्पेशल’ क्रिकेट बैट
नई दिल्ली, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने मंगलवार को लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग का दौरा किया। इस दौरान कप्तान...