दिव्यांग और बुजुर्गों मतदाताओं के लिए अब घर पहुंचेगी EVM, बनेगी मोबाइल इलेक्शन पार्टी
रायपुर
विधानसभा चुनाव इस बार दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए खास होगा। प्रदेश में पहली बार चुनाव में दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। राज्य के सभी जिलों में मोबाइल इलेक्शन टीम बनाई जाएगी, जो EVM लेकर ऐसे जरूरतमंदों के घर जाएगी। मोबाइल इलेक्शन पार्टी की सुरक्षा के लिए जवान भी रहेंगे। आयोग को इससे वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर बुधवार को बिलासपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने मंथन सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक ली। उन्होंने जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग करने की अपील की। नए कलेक्टर झा ने पदभार संभालने के बाद पहले दिन मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट बनाने और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।
मतदाता सूची का प्रकाशन, अक्टूबर में बनेगा फाइनल लिस्ट
कलेक्टर झा ने बताया कि मतदाता सूची रिव्यू का काम दो अगस्त से शुरू हो गया है। इस दौरान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का वोटर लिस्ट का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। इस सूची में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति है 31 अगस्त तक पेश किया जा सकता है। रिव्यू के दौरान विशेष शिविर का आयोजन 12, 13, 19 और 20 अगस्त निर्धारित है। इन दावा-आपत्तियों का निराकरण 22 सितंबर तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दौरान पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, संशोधन और विलोपन के लिए फॉर्म 6, 7, 8 भरवाए जाएंगे।
जिले में बने 6 नए मतदान केंद्र, 30 केंद्रों का बदलेगा जगह
कलेक्टर ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले में 6 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में वर्तमान में मतदान केन्द्रों की संख्या 1 हजार 684 है। पहले 1 हजार 678 मतदान केन्द्र थे। जिले में मतदाताओं की संख्या 15 लाख 15 हजार 161 है, जिसमें पुरूष मतदाता 7 लाख 63 हजार 525, महिला मतदाता 7 लाख 51 हजार 539 और तृतीय लिंग मतदाता 97 है। इसके साथ ही अलग-अलग कारणों से जिले में 30 मतदान केंद्रों का जगह बदला गया है।
You Might Also Like
शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट से उबरते हुए आज शानदार शुरुआत की
मुंबई शेयर बाजार (Stock Market) ने बीते सप्ताह की बड़ी गिरावट से उबरते हुए सोमवार को शानदार शुरुआत की. बॉम्बे...
मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन – उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन - उप मुख्यमंत्री शुक्ल श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में...
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने...
भिंड नपा में 26 पदों पर होनी है दिव्यांगों की भर्ती, चालक और फायरमैन की नौकरी दे रही सरकार
भिंड भिंड नगर पालिका ही नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित, कम दृष्टिबाधित के लिए सफाई...