रायपुर
जब लक्ष्य बड़ा होता है तो प्रयास भी पूरी मेहनत और लगन से करने चाहिए। भाजपा परिवार के समर्पित सदस्य किसी भी लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखते हैं। अबकी बार 400 पार के लिए सभी पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मैदान में उतरने और रायपुर का दिल्ली में डंका बजाने को तैयार हैं। यह बात भाजपा के वरिष्ठ मंत्री और रायपुर लोकसभा से उम्मीदवार श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार का आरंग विधानसभा क्षेत्र की मंडल बैठक के दौरान कही।
रायपुर लोकसभा के ग्रामीण और शहरी मंडलों में बृजमोहन लगातार पहुंच कर कार्यकतार्ओं से द्विपक्षीय संवाद स्थापित कर रहे हैं जिससे लक्ष्य हासिल करने में किसी भी प्रकार की कोई कसर ना रहे। बृजमोहन अग्रवाल आरंग के दौरे पर थे जहां सर्वप्रथम आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कार्यकर्ताओ के साथ आत्मीय स्वागत किया। बैठक का आयोजन मंदिर हसौद, आरंग और सममोदा मंडल में किया गया था जहां बृजमोहन अग्रवाल ने मंडल पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी लगन और तैयारी के साथ जनता के बीच में जाएं और उन्हें भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभ बताएं। साथ ही गरीबों और किसानों को कांग्रेस सरकार के काले कारनामे भी बताएं। कांग्रेस ने किसानों को ठगने का काम किया है। गांवों में गौठान के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया इतना ही नहीं गोबर खरीदी में भी छत्तीसगढियों की गाढ़ी कमाई खा गए। भाजपा की नीति को प्रचारित और प्रसारित करने के लिए कार्यकतार्ओं से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में सतनामी समाज का अहम योगदान रहा है और भाजपा ने हमेशा से ही सतनामी समाज के हितों के लिए काम किया है। गिरोधपुरी में कुतुबमीनार से भी ऊंचा जैतखंब का निर्माण भाजपा शासनकाल में किया गया। भाजपा सरकार ने ही ऐसे इलाके जहां सतनामी समाज की बड़ी संख्या है वहां स्तनामी समाज भवन का निर्माण कराया। पार्टी कार्यकतार्ओं को समाज के लोगों से मिलकर उन्हें भाजपा के कार्यों को बताना है और समाज के लोगों से एकजुट होकर कमल के फूल को वोट देने और मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए कहें।
विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने भी कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि, अब मतदान में कुछ ही दिन बचे है। सभी कार्यकर्ता घरों से निकलकर पूरी ईमानदारी, मेहनत से काम करें और बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं।
You Might Also Like
लेजेन्ड 90 की आयोजक समिति ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर जर्सी भेंट की तथा प्रतियोगिता में आंमत्रित किया
रायपुर लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग दिनांक 06 फरवरी 2025 से 18 फरवरी 2025 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रिय क्रिकेट...
रायगढ़ में मुख्यमंत्री साय ने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की
रायगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ नगर निगम में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए महापौर प्रत्याशी चाय...
भिलाई में ऑनलाइन ठगी के लिए म्यूल अकाउंट बेचने आए दो आरोपियों के साथ खरीददार गिरफ्तार’
भिलाई ऑनलाइन ठगी के लिए म्यूल अकाउंट बेचने के लिए मध्यप्रदेश के अनूपपुर से आए दो आरोपित और एक खरीदार...
मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को लिखा पत्र, मतदान के दिन छुट्टी देने की मांग
रायपुर छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर मतदान के दिन मंत्रालय सहित रायपुर...