नई दिल्ली.
बिहार समेत पूरे देश में छठ पर्व मनाया जा रहा है। विदेशों में भी भारतीय धूमधाम से छठ मनाते हैं। 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू हुए छठ का आज तीसरा दिन है। आज सांध्याकालीन अर्घ्य दिया जाएगा। फिर अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाना है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खास संदेश भी जारी किया। इससे पहले 17 नवंबर को भी पीएम मोदी ने छठ पर्व की शुरुआत पर देशवासियों को बधाई दी थी।
आज संध्याकालीन अर्घ्य पर भी पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर अपने सभी परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय छठी मइया" हर साल दिवाली के बाद छठ पर्व को मनाने की मान्यता है। यह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। छठ पर्व को द्रौपदी से भी जोड़कर माना गया है। ऐसा बताया जाता है कि इस व्रत को करने से विशेष फल मिलता है। पौराणिक कथा के अनुसार, पांडव जब अपना राजपाट जुए में कौरवों से हार गए थे तो द्रौपदी ने छठ व्रत रखा था। ऐसी मान्यता है कि द्रौपदी के व्रत के प्रताप से पांडवों को दोबारा राजपाट मिल सका। इसलिए इस व्रत को रखने से सुख-समृद्धि और धन-धान्य का वास होता है।
You Might Also Like
हिन्दुस्तान जिंक देश की शीर्ष 50 ग्रेट प्रबंधक कंपनियों में शामिल
उदयपुर देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड को वर्ष...
भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत, रेलवे पर कोहरे की मार, कई प्रमुख ट्रेनें कैंसल
नई दिल्ली भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत हो गई है। कोहरे की वजह से...
चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किए, मोदी सरकार पर भड़क उठी कांग्रेस
नई दिल्ली चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत अब पोल बूथों के सीसीटीवी...
भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा: विदेश मंत्री एस जयशंकर
नई दिल्ली विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाकि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति...