बिहार-गोपालगंज में शराब तस्कर और पुलिस में मुठभेड़, गोलीबारी में सिपाही व तस्कर घायल

गोपालगंज.
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में सोमवार को पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। इसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी है। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि गोपालगंज पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि जलालपुर के रास्ते तस्कर शराब लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने शराब तस्कर का पीछा करने लगी। शराब तस्कर अपने को पुलिस से घिरता देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया।
भागने की कोशिश कर रहे तस्कर पर पुलिस को मारी गोली
घटना के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ गया जबकि अन्य तस्कर फरार हो गए। अन्य शराब तस्करों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। भागने की कोशिश कर रहे तस्कर पर पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें उसके पैर में गोली लगी है। उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया है। एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही और तस्कर का हाल-चाल लिया और घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस फिलहाल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
You Might Also Like
सीएम नितीश ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया
पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर...
गाजियाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन! 1387 वाहनों पर एक साथ चला चालान का चाबुक
साहिबाबाद ट्रांस हिंडन जोन में पुलिस ने बुधवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।...
एनडीए को कहा अलविदा, अब पारस किसके साथ करेंगे ‘सियासी सौदा’? दिया बड़ा बयान
पटना राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि एनडीए ने...
पत्थर से लदी मालगाड़ी ने दूसरी ट्रेन को मारी जोरदार टक्कर
साहिबगंज देश में एक बार फिर रेलवे प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों में भारी चूक का मामला सामने आया...