मध्य प्रदेश

अगले रबी सीजन तक प्रदेश में बिजली की मांग 16800 मेगावाट से अधिक

5Views

जबलपुर
बिजली की मांग जिस तेजी से बढ़ रही है उसको लेकर बिजली कंपनियां भी चिंतिंत है। जरूरत के हिसाब से बिजली की मांग बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए लगातार नए बिजली खरीदी करार किए जा रहे हैं। अगले रबी सीजन तक मध्यप्रदेश में बिजली की मांग 16800 मेगावाट के ऊपर पहुंच जाएगी। सिर्फ यही नहीं अगले आठ साल यानी 2029 तक बिजली की मांग प्रदेश में करीब 23 हजार मेगावाट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ये बढ़ोतरी 6100 मेगावाट के आसपास होगी। मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने इस आंकलन के हिसाब से ही बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है।

गत दिवस मंथन में कंपनी की तैयारियों का ब्योरा दे रहे हैं प्रबंध संचालक विवेक पाेरवाल ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मांग तेजी से बढ़ रही है। ऊर्जा सचिव संजय दुबे का दावा है कि अमूमन सालभर में 2-4 फीसद की मांग बढ़ती थी लेकिन इस साल मौसम बदलते ही मांग में 14 फीसद का इजाफा हुआ है। ये अकल्पनीय था। उनके मुताबिक मांग में एकाएक हुए इजाफे से बिजली की किल्लत शुरू हो गई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों मप्र में बिजली की किसी तरह की समस्या न आए इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

admin
the authoradmin