चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को जारी किया नोटिस, दो-दो वोटर आई कार्ड के संबंध में मांगा जवाब

पटना
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को निर्वाचन आयोग ने दो अलग-अलग वोटर आईडी (EPIC नंबर) रखने के मामले में नोटिस जारी किया है. आयोग ने तेजस्वी यादव से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है और तय समयसीमा के भीतर लिखित जवाब देने को कहा है.
जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव के नाम पर दो EPIC नंबर—RAB0456228 और RAB2916120 — मौजूद हैं. इनमें से पहला नंबर 2020 के नामांकन पत्र और 2015 की मतदाता सूची में भी दर्ज था, जबकि दूसरा नंबर अस्तित्वहीन पाया गया है. चुनाव आयोग को संदेह है कि यह दूसरा EPIC नंबर फर्जी हो सकता है.
चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि यह मामला मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि या फर्जी दस्तावेज से जुड़ा हो सकता है, इसलिए इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. साथ ही, आयोग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि दूसरा EPIC नंबर आधिकारिक रूप से जारी हुआ था या नहीं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने लगाया था ये आरोप
तेजस्वी यादव ने पहले इस विषय पर कहा था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है, लेकिन आयोग ने यह दावा निराधार बताया है और कहा है कि उनका नाम अब भी मसौदा मतदाता सूची में दर्ज है. चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को तथ्यात्मक जानकारी के साथ जवाब देने का निर्देश दिया है.
चुनाव आयोग ने तेजस्वी के दावे को किया खारिज
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में तेजस्वी यादव का नाम स्पष्ट रूप से दर्ज है. आयोग ने यह भी बताया कि साल 2015 की मतदाता सूची में भी तेजस्वी के पास यही EPIC संख्या (RAB0456228) थी. ऐसे में उनका यह दावा कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है, पूरी तरह से बेबुनियाद है. आयोग ने पहले ही इस दावे को असत्य और भ्रामक करार देते हुए खारिज कर दिया है.
RAB2916120 को लेकर विवाद
EPIC संख्या RAB2916120 को लेकर विवाद है. जांच में यह संख्या अस्तित्वहीन पाई गई है. आयोग ने साफ किया कि यह EPIC न तो किसी आधिकारिक दस्तावेज में दर्ज है और न ही अब तक इसके कोई वैध रिकॉर्ड मिल पाए हैं.
You Might Also Like
SIR पर सन्नाटा! विपक्ष ने क्यों सिले अपने होंठ! हंगामा तो बहुत किया… लेकिन खामोशी
नई दिल्ली वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग (ईसी) और केंद्र पर आरोप लगाने वाला विपक्ष अब चुप...
बस्तर से बढ़ेगा देश का कनेक्शन! पीएम की पहल से नई रेलसेवा को मिली हरी झंडी
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई...
ट्रंप की सख्ती से रूस पर बढ़ा दबाव, कच्चा तेल 120 डॉलर के पार जा सकता है!
नईदिल्ली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) यूक्रेन और रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) को लेकर हर तरीके से रूस पर...
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की समृद्धि और सुख-शांति की कामना
भक्ति, संस्कृति और समरसता का संगम: रायपुर की भव्य कांवड़ यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव...