मुजफ्फरपुर
जिले के पारू थाना क्षेत्र के खुटाहीन पंचायत के ग्राम चक भरत पट्टी में निर्माणाधीन तालाब में नहाने गए तीन बच्चों के डूबने की खबर सुनकर बड़ा भाई मौके पर पहुंचा और किसी तरह तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन इसके तुरंत बाद उसका पैर फिसल गया और वह खुद गहरे पानी में डूब गया।
मृतक किशोर की पहचान 14 वर्षीय मो. फैयाज के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और फैयाज की खोजबीन शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में मृतक के दादा मो. इद्रीश ने बताया कि शाम को जानकारी मिली कि बच्चे तालाब में डूब गए हैं। उन्हें बचाने गया मेरा पोता फैयाज भी डूब गया। वह गहरे पानी में फंस गया और उसी में उसकी मौत हो गई। तालाब काफी गहरा है और नया बना हुआ है। हमने पहले ही तालाब वालों को कहा था कि इसे इतना गहरा न बनाएं, वरना कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं मानी। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पोते को बाहर निकाला गया।
घटना को लेकर पारू थाना पुलिस ने बताया कि तालाब में नहाने गए बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी। एक भाई उन्हें बचाने गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद खुद डूब गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
You Might Also Like
किशनगंज में घुसपैठ का बढ़ता असर? वोटर लिस्ट से हट सकते हैं हजारों नाम
किशनगंज बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद आज यानी 01 अगस्त को वोटर लिस्ट का नया ड्राफ्ट जारी...
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल से, 4 अगस्त को पेश होगा बजट
रांची झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की कल यानी 1 अगस्त से शुरुआत हो रही है। यह मॉनसून सत्र 7...
बस्तर के गांव में पास्टर-पादरी बैन! आदिवासियों ने लगाए सख्त चेतावनी बोर्ड
भानुप्रतापपुर दुर्ग में दो ननों की गिरफ्तार में बाद प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर चढ़े सियासी पारे के बीच कांकेर...
सीएम हेमंत ने टाइगर जगरनाथ महतो को दी श्रद्धांजलि, ‘X’ पर साझा की भावुक पोस्ट
रांची आज झारखंड आंदोलन के प्रखर सेनानी और राज्य सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय टाइगर जगरनाथ महतो की जयंती...