रायपुर
शराब घोटाला मामले में ईडी ने आज छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड में छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर मिनार बार के मालिक अनिल राठौर के घर और ठिकानों पर टीम ने दबिश दी है. अशोका रतन स्थित घर, मिनार बार और सूर्या अपार्टमेंट में कार्रवाई जारी है.
झारखंड और छत्तीसगढ़ प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आधा दर्जन अफसर राठौर के ठिकानों पर जांच में जुटे हैं. वहीं झारखंड में आईएएस विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह और शराब कारोबार से जुड़ी अलग–अलग कंपनियों और उनके संचालकों के यहां ईडी की टीम ने दबिश दी है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू ने पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. रांची के विकास कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था. इसके बाद रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई. आवेदन में कहा गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में ही रची गई थी और आबकारी नीति में फेरबदल कराया. छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में शराब बेचने की तैयारी थी, जिसमें मुख्य कर्ताधर्ता अनवर और एपी त्रिपाठी को बताया गया था.
You Might Also Like
मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस के अंबेडकर मार्च पर तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस ने क्या किया है, जानती है देश की जनता
रायपुर कांग्रेस के अंबेडकर मार्च पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तंज कसते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को...
महतारी वंदन पर बैज के बयान पर बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने किया पलटवार
रायपुर महतारी वंदन योजना पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने पलटवार किया है....
सरकारी स्कूल की टीचर शिक्षिका शारदा साहू ने मैथ्स को बना दिया बच्चों के लिए खेल, कबाड़ से जुगाड़
धमतरी शासकीय प्राथमिक शाला सोरिदभाट में पदस्थ शिक्षिका शारदा साहू गणित विषय में नवाचारी प्रयोग से स्कूली बच्चों को बेहतर...
डाकघर में चोरी : धमतरी में लगभग 6 लाख की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी पोस्ट ऑफिस मुख्य डाकघर धमतरी में लगभग 6 लाख की रातों रात चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार...