Uncategorized

पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल! एकसाथ 3 दिग्गजों ने दिया इस्तीफा

14Views

कराची
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हालांकि, टीम भी लगातार निराशजनक प्रदर्शन कर रही है. न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में 0-3 से पीछे है. अब खबर आई है कि टीम के तीन विदेशी कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.

पाकिस्तान टीम के विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्राडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने राष्ट्रीय टीम और बोर्ड के साथ अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के तुरंत बाद बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने इस्तीफा दे दिया था.

गौरतलब है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड से लेकर मैनेजमेंट तक हर किसी की काफी आलोचना हुई थी. इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम में बदलाव का दौर शुरू हो गया था. वहीं भारत में 50 ओवरों के विश्व कप के बाद तीनों विदेशी कोच के पोर्टफोलियो में बदलाव करके उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

इन तीनों के साथ गेंदबाजी कोच मॉर्नी मोर्कल भारत मे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के साथ थे. पाकिस्तान टूर्नामेंट में नॉकआउट चरण में भी नहीं पहुंच सका, जिसके बाद पीसीबी प्रबंध समिति के प्रमुख जका अशरफ ने उन्हें एनसीए भेज दिया. तीनों ने इससे इनकार किया और छुट्टी लेकर घर लौट गए. वहीं मोर्कल ने विश्व कप के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान बोर्ड ने इन तीनों कोच से बातचीत कर इन्हें खुद ही इस्तीफा देने के लिए कहा था. अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के तहत अगर पीसीबी उन्हें बर्खास्त करता तो छह महीने का वेतन (सैलरी) देना पड़ता.

admin
the authoradmin