नई दिल्ली
पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर लगातार विवाद जारी है। कई अरब देश इस मसले पर भारत से आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। यही नहीं इस बीच आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में आतंकवादी हमले करने की धमकी दी है। इस बीच भारत को नीदरलैंड के सांसद गीर्ट विल्डर्स का समर्थन मिला है। उन्होंने अलकायदा की धमकी के बाद एक बार फिर से ट्वीट किया है और भारत से कहा है कि उसे आतंकवादियों के आगे झुकना नहीं चाहिए। गीर्ट विल्डर्स ने ट्वीट किया, 'अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकवादियों के आगे मत झुको। वे बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते हैं।'
यही नहीं उन्होंने लिखा कि पूरे भारत को नूपुर शर्मा का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'पूरे भारत को नूपुर शर्मा के साथ होना चाहिए और समर्थन करना चाहिए। कई साल पहले अलकायदा और तालिबान ने मुझे अपनी हिट लिस्ट में रखा था। एक ही सीख है- आतंकवादियों के आगे कभी मत झुको। कभी नहीं!' उन्होंने यह भी कहा कि नूपुर शर्मा ने सही बात कही थी और उनके बयान पर इस्लामिक देशों का गुस्सा जायज नहीं है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'तुष्टीकरण कभी काम नहीं करता है। इससे सिर्फ चीजें और भी खराब हो जाएंगी। आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नूपुर शर्मा का साथ दें।'
विल्डर्स बोले- इस्लामिक देश नहीं दे सकते मानवाधिकार पर लेक्चर
उन्होंने इस मसले पर विरोध जताने वाले देशों को ढोंगी बताया। उन्होंने कहा कि इन देशों में न तो लोकतंत्र है और न ही कानून का शासन है। किसी भी तरह की आजादी नहीं है और और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जाता है। मानवाधिकारों की कोई सुनवाई वहां नहीं होती है। गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता हैं। उन्होंने नीदरलैंड में पार्टी फॉर फ्रीडम की स्थापना की थी। यह दल नीदरलैंड की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। यही नहीं 1998 से ही विल्डर्स नीदरलैंड की संसद में हैं। वह इस्लामिक देशों के तीखे आलोचकों में शुमार किए जाते हैं।
अरब देशों के ऐतराज के बाद भाजपा ने लिया था ऐक्शन
दरअसल एक टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी। इसके चलते विवाद शुरू हो गया था, लेकिन इस मसले ने तब जोर पकड़ा जब कतर, सऊदी अरब, ईरान, बहरीन, यूएई, मलयेशिया जैसे कई इस्लामिक देशों ने आपत्ति जाहिर की। यही नहीं कुवैत के सुपरमार्केट्स में तो भारत में बने उत्पादों के बायकॉट की भी मांग उठने लगी। इस पर भाजपा ने ऐक्शन लेते हुए नूपुर शर्मा को पार्टी से ही निलंबित कर दिया। इसके अलावा इस मसले पर कॉमेंट करने वाले नवीन जिंदल को भी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया।
You Might Also Like
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...
स्पेसएक्स को बचाने के लिए एलन मस्क ने बेच दी थी अपनी गाड़ी, उसने किया कमाल
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला के बारे में तो पूरी दुनिया जानती...
भारत के बारे में जानने और समझने की रुचि दुनिया भर में लगातार बढ़ रही: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर
नई दिल्ली भारत के बारे में जानने और समझने की रुचि दुनिया भर में लगातार बढ़ रही है। 2000 के...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से सम्मानित किया
कुवैत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह ने कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द...