बिहार

विसर्जन यात्रा के दौरान हाई-टेंशन तार से टकराया झंडा, तीन नाबालिगों समेत पांच लोग झुलसे

2Views

जमशेदपुर

झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार को विसर्जन यात्रा के दौरान रामनवमी झंडा के बिजली के तार से छू जाने के कारण तीन नाबालिगों समेत कम से कम पांच लोग झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना परसुडीह थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को ‘टाटा मोटर्स मेन हॉस्पिटल' ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संजय कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए ‘टाटा मेन हॉस्पिटल' स्थानांतरित कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब यशोदानगर शारदा राम बजरंग अखाड़ा समिति के सदस्य रामनवमी विसर्जन यात्रा निकाल रहे थे, जिसमें धार्मिक झंडे भी थे। पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के सदस्य और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. परितोष सिंह ने बताया, “इनमें से एक झंडा हाई-टेंशन तार से टकरा गया, जिससे तीन नाबालिगों समेत पांच लोग झुलस गए।”

admin
the authoradmin