लोकसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- इस बजट में अयोध्या को नजरअंदाज किया गया

नई दिल्ली
लोकसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस बजट में अयोध्या को नजरअंदाज किया गया है। वह जिस फैजाबाद सीट से आते हैं, उसके तहत ही अयोध्या भी आती है। इसी के चलते उन्हें अयोध्या वाली सीट का सांसद भी कहा जाता है। अवधेश प्रसाद ने सदन में कहा, 'मैं मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र की धरती से आया हूं। अशफाकुल्ला खां की धरती से आया हूँ। मैंने वित्त मंत्री के बजट को कई बार देखा और दूरबीन लगाकर देखा, लेकिन उसमें अयोध्या का नाम नहीं है। वह भगवान श्री राम की अयोध्या है, लेकिन भाजपा ने उसके नाम पर राजनीति की है और व्यापार किया है।'
सपा सांसद ने कहा कि भाजपा ने अयोध्या के विकास को पूरी तरह से नकारा है। इसलिए कि मैं दलित जाति का हूं और सामान्य सीट से हमारे नेता अखिलेश यादव ने टिकट दिया था। इसलिए 22 जनवरी से लेकर चुनाव होने तक देश के कोने-कोने से लोग आए। अवधेश प्रसाद को हराने के लिए आए। लेकिन भगवान राम की कृपा मेरे ऊपर थी, इसलिए उन लोगों को नकार दिया गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अयोध्यावासियों को सताया गया। लोगों के मकानों को गिरा दिया गया। दो-तीन पीढ़ियों पुराने बने घरों को गिरा दिया गया। यहां तक कि तीन तो मौतें इसके कारण हो गईं।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में जमीनों के घोटाले हुए। एक जमीन तो ऐसी थी कि दो करोड़ रुपये की ली गई और दो घंटे बाद 18 करोड़ में बेच दिया गया। सांसद ने कहा कि निषादों की बस्ती को उजाड़ दिया गया और वहां दुकानें खोली गई हैं। ये दुकानें करोड़पतियों को दी गई हैं। अवधेश प्रसाद ने कहा कि 2027 के चुनाव में यूपी से भाजपा का सफाया हो जाएगा। इसके बाद 2029 में देश से भाजपा चली जाएगी। हमारे नेता ने वादा किया है कि अयोध्या को ऐसी नगरी बना देंगे कि पूरी दुनिया से लोग आएंगे। अवधेश प्रसाद ने कहा कि एक कमेटी बना दी जाए, जो जांच करे कि किसने जमीन खरीदी है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह सरकार दलित विरोधी है।
You Might Also Like
राज्य की पुरातात्विक धरोहर को सहेजने के लिए किया जा रहा है नवाचार, नर्मदापुरम में कला और शिल्प पर स्टार्टअप शुरु
भोपाल राज्य की पुरातात्विक महत्व की कला को सुदृढ़ करने और सतत बाज़ार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से...
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने कम हथियारों से ही PAK को घुटनों पर ला दिया
नई दिल्ली पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में मई महीने में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की कमर तोड़...
पंजाब में 8 जिले बाढ़ की चपेट में, 23 लोगों की मौत, सेना के 20 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू में
फिरोजपुर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों तथा नालों में जलस्तर बढ़ने...
हरसिमरत कौर बादल ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, बाढ़ को लेकर जताई चिंता
अमृतसर शिरोमणि अकाली दल नेता और बठिंडा सांसद हरसिमरत कौर बादल शनिवार को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंची। इस दौरान...