Latest Posts

नान-इंटरलाकिंग के चलते 14 व 15 को रद्द रहेंगी कुछ गाडिया

9Views

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल अंतर्गत तिरोड़ा स्टेशन में राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन व आटो सिग्नल का कार्य होना है। 14 से 16 दिसंबर तक होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते रेलवे ने दो ट्रेनें रद कर दी है। 08741 दुर्ग – गोंदिया मेमू स्पेशल व 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल 14 व 15 दिसंबर को नहीं चलेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल अंतर्गत जयरामनगर – लटिया स्टेशनों के मध्य किमी 696/17-19 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 356 (जूठी फाटक) को 10 व 11 दिसंबर की सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्य के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सड़क यातायात के लिए बंद रहने से परेशानी न हो इसलिए रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था करीब स्थित कल्याणपुर फाटक से की है। इसकी सूचना फाटक में चस्पा कर दी जाएगी, ताकि वाहन चालक पहले से अवगत रहें और फाटक से न गुजरें।

admin
the authoradmin