भोपाल
मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अधिकतर नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और कई इलाकों में जलभरार की भी खबरें हैं। कई जिलों में हो रही लगातार बारिश के कारण प्रशासन ने बुधवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। राजधानी भोपाल में भी कल यानी बुधवार को नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
इन जिलों में बुधवार (30 जुलाई) को स्कूलों की छुट्टी
भोपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार (30 जुलाई) को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही ग्वालियर, विदिशा, शिवपुरी, सीहोर, अशोकनगर, नर्मदापुरम जिलों में भी बुधवार का अवकाश घोषित किया गया है। गुना जिले में अगले तीन दिन यानी 30-31 और 1 अगस्त को स्कूलों के अवकाश घोषित किए गए हैं।
5600 स्कूलों में अघोषित छुट्टी
वहीं इससे पहले राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल भवन ढहने से हुए भयावह हादसे के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के खस्ताहाल भवनों में लग रहे स्कूलों में बच्चों को अघोषित छुट्टी दी है। लोक शिक्षण ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं कि भारी बारिश के इस मौसम में जहां सीलन है। सीपेज है या छत से प्लास्टर गिरने की आशंका है। वहां किसी हाल में उन कमरों में बच्चों को न बैठाएं। उन स्कूलों में इस आदेश के बाद अघोषित छुट्टी हो गई है। प्रदेश में 94 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें 5600 स्कूल अति जर्जर हैं। 81 हजार स्कूलों में कक्षाओं की हालत खराब है। भोपाल में 836 स्कूलों में 400 में भवन व कक्षा खस्ताहाल हैं। 50 के भवन अति जर्जर हैं। ऐसे में इस आदेश के बाद ऐसे स्कूलों में अघोषित छुट्टी की स्थिति है।
You Might Also Like
जापान: सुनामी की चेतावनी के बाद प्रशासन ने खाली कराया फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट
टोक्यो/ मॉस्को रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार सुबह एक ज़ोरदार भूकंप दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता...
खिलाड़ी पूरी क्षमता से खेलें और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें: मंत्री सारंग
राज्य सरकार खेलों के लिये हर सुविधा मुहैया करवाने कटिबद्ध भोपाल खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सांरग ने...
बारिश से जनहानि होने पर तत्काल राहत राशि देना सुनिश्चित किया जाए: कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी
नर्मदापुरम नर्मदापुरम संभाग के हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम जिले में गत दिनों से अनवरत वर्षा हो रही है लगातार वर्षा...
सिंहस्थ-2028 के लिए उज्जैन में MP ट्रांसको बना रही है दो नए 132 केवी एक्स्ट्रा हाईटेंशन सब-स्टेशन: ऊर्जा मंत्री तोमर
उज्जैन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि सिंहस्थ-2028 के सफल आयोजन के दृष्टिगत मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी....