पारिवारिक विवाद के चलते 3 बेटियों के साथ मां ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या गांव में फैली सनसनी
जतारा
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुहारा मैं पारिवारिक आपसी बटवारा के विवाद में एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शवों को निकालकर जतारा पोस्टमार्टम के लिए लाया गया जहां पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार
मामला ग्राम मुहारा का है जहां काशीराम कुशवाहा और कल्लू कुशवाहा के बीच आपसी बटवारा को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसके लिए मंगलवार को पंचायत बुलाई गई दिनभर पंचायत चली इसी बीच दोनों भाइयों के बीच में विवाद बढ़ गया और अपने पिता को साथ लेकर काशीराम कुशवाहा अपने भाई की रिपोर्ट करने के लिए थाना जतारा पहुंचा जहा उसने रिपोर्ट दर्ज कराई इधर जब काशीराम अपने घर पहुंचा तो घर पर तीनों बेटियां 5 वर्ष 3 वर्ष 9 मई मांह बेटी के साथ पत्नी रमा देवी 25 वर्ष घर पर नहीं मिली काफी खोजबीन करने पर भी कहीं नहीं मिली तब पति काशीराम कुशवाहा कुएं के पास पहुंचा जहां उसको छोटी बेटी विधि का शव तैरते हुए दिखाई दिया इसकी सूचना उसने पुलिस और परिजनों को दी सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कुएं से रमा देवी 25 वर्ष दीपा 5 वर्ष अनुराधा 3 वर्ष और सबसे छोटी बेटी विधि 9 माह को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जतारा भेज दिया गया महिला के पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर एसडीओपी दिलीप पांडे तहसीलदार दिव्या जैन थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी रक रवि सिंह कुशवाहा पहुंचे जहां मामले की छानबीन कल है आखिर घटना की क्या वजह रही जिस वजह से तीन बेटियों के साथ मां ने यह कदम उठाया फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है।
You Might Also Like
Love Jihad फंडिंग मामले का आरोपी अनवर कादरी सरेंडर, पुलिस ढाई महीने से थी तलाश में
इंदौर हिंदू युवतियों से दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपितों के वित्तपोषक कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत ने...
विकसित भारत के लिये लोक निर्माण से लोक कल्याण की पहल
अधोसंरचनाओं के निर्माण में आई तेजी, बढ़ी पारदर्शिता भोपाल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत की कल्पना के अनुरूप...
संस्कार युक्त शिक्षा से ही प्राप्त की जा सकती हैं उंचाईयाँ : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
एमसीयू रीवा परिसर में अभ्युदय समापन सत्र भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि संस्कार युक्त शिक्षा...
भारतीय दृष्टिकोण से समृद्ध साहित्य से पुस्तकालयों को समृद्ध करने की आवश्यकता : मंत्री परमार
भोपाल उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि भारतीय ज्ञान परम्परा में...