DSP ख्याति मिश्रा ने भी तहसलीदार पति की DGP से की शिकायत, एसपी पर लगाया था धमकी देने का आरोप

कटनी
दमोह के तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कटनी एसपी अभिजीत रंजन पर अपनी पत्नी, सीएसपी ख्याति मिश्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। शैलेंद्र ने डीजीपी को पत्र लिखकर तबादले की मांग की थी। अब सीएसपी ख्याति मिश्रा ने भी डीजीपी को चिट्ठी लिखी है। साथ ही अपने पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ख्याति मिश्रा ने अपने पत्र में पति पर उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है।
पति के आरोपों पर ख्याति मिश्रा ने रखा पक्ष
इस मामले में सबसे अहम पक्ष है, तहसीलदार की पत्नी और कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा का। उन्होंने भी डीजीपी को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखा है। इस पत्र में उन्होंने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ख्याति ने लिखा है कि मैं एक पढ़े-लिखे साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि के परिवार से आती हूं। मेरे पिता स्कूल शिक्षक हैं। वर्ष 2016 में मेरे पति शैलेंद्र, उनके बड़े भाई नीलेश शर्मा और मेरा चयन एक साथ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में क्रमशः नायब तहसीलदार, एसडीएम और डीएसपी के पद पर हुआ था। मेरा चयन पहले ही प्रयास में हो गया था।
सहकर्मियों से बात पर आपत्ति
ख्याति ने आगे लिखा कि सतना जिले की पदस्थापना के दौरान मैं ट्रेनी डीएसपी और उसके बाद डीएसपी हेडक्वार्टर के रूप में पदस्थ हुई। वहां मेरे पास चार थाने थे। वहां भी मेरे सहकर्मियों और जूनियरों द्वारा फोन पर काम की बातचीत करने पर मेरा पति आपत्ति लेता था। अपशब्द भी बोलता था। मेरे साथ के अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर भी अशोभनीय टीका-टिप्पणी की जाती थी। कटनी में सीएसपी के पद पर नियुक्त होने के बाद स्वाभाविक तौर पर मेरा पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और आमजनों से काम के सिलसिले में मिलना-जुलना और बातचीत करना बढ़ गया।
काम पर जाने से पति रोकता-टोकता
साल 2023 और 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान और इसके बाद भी अपने काम के लिए मुझे समय-असमय बाहर जाना पड़ता है तो पति रोक-टोक करता है। बात न मानने पर अपशब्द और सहकर्मियों के साथ मेरे ऊपर चारित्रिक लांछन जैसी बातें रोज बोली जाती हैं।
शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया
ख्याति ने अपने पति पर शारीरिक हिंसा का भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि मेरा पति कुंठाग्रस्त और घृणित मनोदशा का शिकार है। मेरे प्रति दुर्भावना रखता है। मेरे ऊपर नियंत्रण रखने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाता रहता है। चारित्रिक लांछन लगाते हुए शारीरिक हमले भी करता है। लंबे समय से मानसिक व शारीरिक दुर्व्यवहार और अपमानजनक भाषा के कारण न केवल मेरी मानसिक और शारीरिक स्थिति पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ा है, बल्कि मेरे काम पर भी इसका बुरा प्रभाव हुआ है।
बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर कार्रवाई हो
ख्याति ने आगे लिखा कि शैलेंद्र एक प्रभारी तहसीलदार के रूप में अपने काम को छोड़कर सिर्फ मुझ पर नियंत्रण रखने और अपनी उपस्थिति से मुझे भयभीत व उत्पीड़ित करने के उद्देश्य से प्रतिदिन अपने कार्यस्थल पटेरा जिला दमोह से कटनी में मेरे सरकारी निवास पर आता है। ख्याति ने पति के खिलाफ सरकारी वाहन के दुरुपयोग और बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर कार्रवाई की मांग की है।
छुट्टी पर हैं तहसीलदार
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि पटेरा तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी फरवरी के मध्य से ही अवकाश पर हैं। उन्होंने व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से अवकाश लिया है और 18 अप्रैल तक छुट्टी पर हैं। ख्याति और शैलेंद्र की शादी 2014 में हुई थी और उनका एक 8 साल का बच्चा भी है।
You Might Also Like
इंदौर में कानून के रक्षक बने भक्षक, वकीलों ने थाने का घेराव, हंगामा और थाना प्रभारी पर किया हमला
इंदौर शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में होली के दिन हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस...
छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों
छतरपुर छतरपुर जिले में एक दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हुआ है। कार हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की...
अप्रैल जैसी गर्मी एमपी में मार्च के आखिरी 15 दिन, 4 दिन लू का अलर्ट
भोपाल मध्य प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है मार्च महीने में ही 40 के करीब तापमान दर्ज...
भोपाल : अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले उसके सगे भाई को 20 साल जेल की सजा और 1000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई
भोपाल राजधानी भोपाल के एक विशेष न्यायालय ने नाबालिग बच्ची के साथ गलत काम करने वाले उसके सगे भाई को...