आंख पर पट्टी बांधकर घसीटा, सिर में मारी गोली, 50 घंटे मौत से लड़ने के बाद छात्र ने तोड़ा दम
आगरा
आगरा के बिजौली में दो दिन पूर्व लहूलुहान मिले बीएड के छात्र के सिर में गोली मारी गई थी। पहले उसकी आंखों पर पट्टी बांधी गयी। फिर घसीटने के बाद उसके सिर में गोली मार दी गई। यह बात परिजनों को काफी देर बाद मालूम पड़ी। करीब 50 घंटे तक छात्र एक निजी अस्पताल में मौत से संघर्ष करता रहा। बुधवार रात उसने दम तोड़ दिया।
इस सनसनीखेज वारदात को चार युवकों ने अंजाम दिया था। मौत से पहले छात्र ने दो युवकों के नाम भी बताए हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है। बिजौली की जाटव बस्ती निवासी अभिषेक (22) पुत्र डोरीलाल बीएड का छात्र था। सोमवार रात वह एआर लाइब्रेरी में पढ़ने गया था। रात करीब 10 बजे खून से लथपथ अभिषेक रास्ते में अचेत पड़ा मिला था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेजा गया था। वहां सीटी स्कैन से मालूम पड़ा कि अभिषेक के सिर में गोली अटकी है।
मृत्यु से पहले पुलिस को दिए बयान में अभिषेक ने बताया था कि चार युवक उसे आंखों पर पट्टी बांधकर घसीटते हुए ले गये थे। और फिर सिर में गोली मारकर दगड़े में पड़ा छोड़ गए। उसने दो युवकों के पुलिस को नाम भी बताए हैं। प्रभारी निरीक्षक बाह कुलदीप दीक्षित ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम गठित कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का सच सामने आएगा।
You Might Also Like
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
संभल यूपी के संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं। हर दिन नई-नई...
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुला कार्तिकेय महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं ने किया भंडारे का आयोजन
संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर इन दिनों सुर्खियों में...
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन...
अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस जारी
बरेली यूपी के बरेली की जिला अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के दौरान जाति...