एनटीपीसी विंध्यानगर के उमंग भवन में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिंगरौली
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के सानिध्य में मध्य प्रदेश पर्यटन द्वारा प्रदेश के बच्चों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्ध साली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगो, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित कराने तथा पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से आज एनटीपीसी विंध्यानगर के उमंग भवन में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । वर्ष 2016 से 2019 तक एवं वर्ष 2022 से निरंतर में मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन उत्सव रूप किया किया गया। जिसमे 9 वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राएँ अपने-अपने शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के प्रतिनिधि के रूप में इस वार्षिक प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला स्तर पर विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में मध्य प्रदेश की पर्यटन समृद्धि का अनुभव भ्रमण के माध्यम से कराया जाता है।
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 100 से भी ज्यादा विद्यालयों ने भाग लिया ।
यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित हुई। जिसके पश्चात सर्वाधिक अंक लाकर माध्यमिक महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगावां ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं डीपीएस विंध्यनगर ने द्वितीय स्थान तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं डी ए वी पब्लिक स्कूल अमलोरी, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न, सीएम राइस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर उप विजेता रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में प्रतियोगिता को सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा की ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चों का मानसिक विकास के साथ-साथ उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। हमें इसी तरह के प्रयासों से बच्चों को भारतीय संस्कृति, उसके इतिहास एवं परंपरा से अवगत करना चाहिए ताकि वे अपनी भारतीय सांस्कृतिक विरासत एवं परम्पराओ को पहचान सके। तथा इसकी महत्ता बनायें रखे।
इस अवसर देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी शहरी विद्यालयो जैसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी होते है तथा प्रतिभा को निखारने में ऐसे प्रतियोगिताएं सहायक होती है। वही सिंगरौली विधायक राम निवास शाह ने बच्चों को सिंगरौली का उज्जवल भविष्य कहा और कहा की ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चो को बहुत कुछ सिखने का अवसर मिलता है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, एनटीपीसी के प्रमुख अधिकारी ई. सत्या फनी कुमार, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, क्वीज मास्टर नारायण पाण्डेंय आदि उपस्थित रहे।
You Might Also Like
सीएम हाउस में लगी वैदिक घड़ी, CM डॉ. मोहन यादव करेंगे ऐप का लोकार्पण
भोपाल एमपी के सीएम हाउस में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी लगाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार यानि 1 सितंबर...
स्वदेशी ही समृद्धि का आधार है : राज्यमंत्री गौर
स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के समापन कार्यक्रम में शामिल हुई भोपाल पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...
प्रदेश के 20 लाख किसानों को देंगे सोलर पावर पंप : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नये महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन भी किया महाराजा मानसिंह तोमर के नाम से जाना जाएगा महाविद्यालय भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...
ऋषि परंपरा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत – उप मुख्यमंत्री शुक्ल
रीवा में कश्यप जयंती समारोह में हुए शामिल भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि ऋषि परंपरा हमारे...