झुंझुनू
समग्र शिक्षा अभियान समसा ने फरवरी महीने की जिला रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें झुंझुनू जिले ने इस महीने खुद की रैंक तीन पायदान सुधारी है। समसा की ओर से जारी की गई रैंकिंग में जिले को 12वां स्थान मिला है। जो बीते पांच महीने में सबसे बढ़िया रैंकिंग है। समग्र शिक्षा अभियान की मासिक रैंकिंग में लगातार पिछड़ने के बाद दिसंबर महीने से जिला दुबारा रैंकिंग में ऊपर आने लगा है। समसा की फरवरी की रैंक में जिले को 203.42 फीसदी अंक मिले है। जिससे जनवरी महीने की 15वें स्थान की रैंकिंग से जिला प्रदेश में 12वें स्थान पर पहुंच गया है। इससे पहले दिसंबर की रैंकिंग में 17वें, नवंबर में 24 वें और अक्टूबर की रैंकिंग में भी जिला 24 वें ही स्थान पर था।
जिले की शिक्षा रैंकिंग बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी मार्च महीने में इसमें ज्यादा सुधार करने की बात कह रहे है। जिनके चलते रैंकिंग बढ़ेगी। प्रदेश की रैंकिंग की बात करें तो जयपुर पहले और जैसलमेर 33वें स्थान पर रहा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने बताया कि जिले में सभी पीईईओ और संस्था प्रधानों को समय पर शाला दर्पण पर सभी सूचनाएं अपलोड करने के लिए बार-बार निर्देश दे रहे हैं। वही ज्ञान संकल्प पोर्टल को भी अपडेट करने के साथ भौतिक संसाधनों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। रैंकिंग में लगातार सुधार कर रहे हैं और जल्द ही टॉप-10 जिलों में शामिल हो जाएगा। पूरी टीम इसके लिए प्रयासरत है। जल्द अच्छे परिणाम सामने आएंगे।