टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हर एक आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं। उनका फैशन स्टाइल इतना बढ़िया होता है कि हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थकता है। हुस्न की ये मल्लिका कभी इंडियन तो कभी वेस्टर्न लुक्स से घायल करती है। दिशा का फैशन इस तरह का है, जिसे आप भी आसानी से फॉलो कर सकती हैं। वेकेशन के अलावा हसीना बेहद कम ही बोल्ड सिल्हूट्स में नजर आती हैं। उनके हर एक आउटफिट में ग्रेस और एलिगेंस नजर आता है, जो उनके लुक में भी चार चांद लगा देता है। अदाकारा के पास कपड़ों का इतना शानदार कलेक्शन है कि आप उन्हें कभी भी कैरी कर सकती हैं।
दिशा परमार ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह लाइट मरून कलर की फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस फ्रॉक ड्रेस में हसीना इतनी क्यूट लग रही थीं कि उनके लुक से नजरें हटाते नहीं बन रहा था। दिशा की इस ड्रेस पर वाइट कलर के डॉट प्रिंट्स दिख रहे थे, जो उसे बोरिंग लुक से बचा रहा था। वहीं वेस्टलाइन तक फ्रॉक को फिटेड पैटर्न में रखा गया था, जो उनके प्लैट टमी और साइड कर्व्स को फ्लॉन्ट करने में मदद कर रहा था।
आउटफिट को वेस्ट के नीचे से फज-फ्री स्टाइल में रखा गया था, जो उसे आरामदायक बना रहा था। वहीं स्कैअर नेकलाइन के साथ इसमें स्लीव्स की जगह टाई-अप डिटेलिंग थी, जो उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर बढ़ाने का काम कर रही थी। हालांकि दिशा ने अपने बालों को कर्ल्स में खुला रखा था, जिसके पीछे उनकी ये डिटेल छिप रही थी। हसीना के इस लुक में सबसे ज्यादा ध्यान उनके गले में नजर आ रहा सूर्य जैसा पेंडेंट वाला गोल्ड चेन खींच रहा था। हाथ में ब्राउन वॉच, कानों में हूप ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप से उन्होंने राउंड-ऑफ किया था।
दिशा का ये लुक फैंस को इतना पसंद आया कि वे भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हर कोई उन्हें बार-बार देखने को मजबूर हो रहा है। सिंपल स्टाइल में भी हसीना खुद के पर्सनल एक्सपेरिमेंट्स से दिल रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मार ही डालोगी, तो दूसरे ने लिखा- आप बहुत खूबसूरत हो। इस तरह के कमेंट्स कर फैंस दिशा की तारीफ कर रहे हैं।
You Might Also Like
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ की रिलीज डेट का ऐलान
मुंबई भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।...
‘बिग बॉस 18’ : शालिनी पासी ने घर के अंदर का अपना अनुभव किया शेयर
मुंबई 'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड...
‘महाभारत’ की कुंती, शफक नाज की हुई घुटने की सर्जरी
मुंबई 'महाभारत' में कुंती माता के रूप में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर शफक नाज ने फैंस के साथ एक...
एंजेलिना जोली के हाथों पर उभरी नसें, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रहीं वायरल
न्यूयॉर्क हॉलीवुड की खूबसूरत और अमीर एक्ट्रेसेस में शुमार एंजेलिना जोली के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। वो एक्ट्रेस की...