आपसी समन्वय से ही आपदाओं से निपटा जा सकता है- उप कमांडेंट अनिल कुमार पाल
आपदा प्रबंधन व्याख्यान कार्यक्रम के अंतर्गत आपदाओं से निपटने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया जागरूक
अनूपपुर
उप कमांडेंट एनडीआरएफ (बनारस, उ.प्र.) अनिल कुमार पाल ने कहा कि आपसी सामंजस्य एवं समन्वय से प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी अपनी व्यवस्थाएं, उपकरण, सामग्री इत्यादि का मॉक ड्रिल समय-समय पर करते रहें, जिससे आपदाओं से निपटने में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आपदा जैसे बाढ़, भूकंप, आग, औद्योगिक रसायन एवं अन्य प्रकार की आपदाएं आती है तो उससे निपटने हेतु बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता होती है। बनारस से उप कमांडेंट एनडीआरफ अनिल कुमार पाल कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में आपदा प्रबंधन व्याख्यान कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, होमगार्ड कमान्डेंट जे.पी. उईके, एनडीआरएफ के निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अधीक्षक भू अभिलेख प्रदीप कुमार मोगरे सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस दौरान उन्होंने बाढ़, भूकंप, आग सहित अन्य विभिन्न आपदाओं से निपटने हेतु लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया। आपदा के दौरान उपचार संबंधित उपयोगी जानकारी दी। आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आपदाओ से पूर्व तथा उसके बाद की जाने वाली सहायता की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न यंत्रों और स्थानीय संसाधनों का उपयोग कैसे किया जाए। इस बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में स्कूल, छात्रावास, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी आपदा प्रबंधन सुरक्षा एवं उपाय से जागरूक एवं जानकारी देने की बात कही। इस दौरान इंस्पेक्टर एनडीआरफ सुधीर सिंह ने भी विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुई आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि जिले में आपदा प्रबंधन का ज्ञान हर नागरिक को हो तथा वे चुनौती का सामना करने हमेशा तैयार रहें। प्राकृतिक आपदा के बाद जन सहभागिता से उसके प्रभाव कम किए जा सकते हैं। इस संबंध में एनडीआरएफ के निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से टेबल टाक के माध्यम से आपदा प्रबंधन की जानकारी प्रदान की।
You Might Also Like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से एमपी पीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से एमपी पीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भेंट...
महज एक दिन में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, बर्खास्त पुलिस कर्मी का हत्यारा कुठला पुलिस की गिरफ्त में, आपसी विवाद बना हत्या का कारण
कटनी गुरुवार शुक्रवार की दरिया में रात कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जटवारा में हुए बर्खास्त पुलिसकर्मी की हत्याकांड...
मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए एटीसी भवन का किया लोकार्पण
इंदौर नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए एयर टैफिक कंट्रोल(एटीसी) भवन...
3 बिल्डर्स पर छापेमारी में खुलासा, सहारा की 200 करोड़ की जमीन 50 करोड़ में बेची
भोपाल त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के संचालकों और इनसे जुड़े ब्रोकर्स के 52 ठिकानों पर आयकर...