मसाज सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा, पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त

पटना
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक मसाज सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फ्रेजर रोड पर ग्रैंड प्लाजा के 'सुकून' नामक इस सेंटर में छापेमारी की। यहां से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए। साथ ही दो नाबालिग लड़कियों को भी मुक्त करवाया। पुलिस ने इस सेंटर की संचालिका को भी गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि यहां मसाज के नाम पर देह व्यापार का कारोबार होता था। इसके लिए दो हजार से 3500 रुपये तक वसूले जाते थे। हाफ मसाज का रेट दो हजार रुपये था। वहीं फुल मसाज का रेट 3500 रुपये हैं।
दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित निकाला
इस छापेमारी में दो अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली थानाध्यक्ष और महिला पुलिस कांस्टेबल शामिल थे। वरीय अधिकारी ने बताया कि पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना मिलते ही पटना एसएसपी के निर्देश पर 'ऑपरेशन नया सवेरा' के तहत एक टीम गठित की गई। सिटी एसपी मध्य दीक्षा के नेतृत्व में एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर एक कृष्ण मुरारी प्रसाद और एसडीपीओ सचिवालय टू साकेत कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने छापेमारी की। पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित निकाला और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए।
देह व्यापार से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं
कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि इस स्पा में देह व्यापार के बारे में मिशन मुक्ति फाउंडेशन और रेस्क्यू फाउंडेशन से जानकारी मिली थी। वहीं आरोपी संचालिका का मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसमें देह व्यापार से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं। नाबालिग लड़कियों से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस पूरे मामले ने स्पा सेंटरों में चल रही अवैध गतिविधियों की गंभीरता को उजागर किया है।
You Might Also Like
सूखे से बेहाल किसान, राजद ने धरना देकर सरकार से की राहत की मांग
पटना उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश नहीं होने से किसानों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।...
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: शिक्षा कर्मियों, रसोइयों और पीटी टीचरों का मानदेय दोगुना
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला...
SIR के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा हमला, विधानसभा में प्रस्ताव की तैयारी तेज
पटना बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्षी दल लगातार सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाये...
नर्सरी की बच्ची से बर्बरता: स्कूल संचालिका ने डंडे से पीटा, शरीर पर चोट के निशान
दुर्ग दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडूमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली...