शशि थरूर और कांग्रेस नेताओं में मतभेद बढ़ता जा रहा, थरूर के दावे को कांग्रेस की केरल यूनिट के चीफ ने ही किया खारिज

तिरुवनंतपुरम
सांसद शशि थरूर और कांग्रेस नेताओं में मतभेद बढ़ता जा रहा है। थरूर के दावे को शुक्रवार को कांग्रेस की केरल यूनिट के चीफ ने ही खारिज करते हुए झटका दे दिया। उन्होंने बताया कि थरूर का नाम नीलांबुर उपचुनाव में पार्टी के स्टार कैंपनर्स की लिस्ट में शामिल था। थरूर ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें उपचुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए बुलाया नहीं गया था और वे उस जगह नहीं जाते, जहां उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता। थरूर ने कांग्रेस नेतृत्व में कुछ लोगों के साथ मतभेद होने की भी बात स्वीकारी थी।
मीडिया के अनुसार, केरल कांग्रेस प्रमुख सनी जोसेफ ने कहा कि शशि थरूर का नाम नीलांबुर उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में था। जोसेफ तिरुवनंतपुरम के सांसद के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि उन्हें उपचुनाव के लिए पार्टी के प्रचार के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। सनी जोसेफ ने कहा, "हमने आधिकारिक तौर पर सूची प्रकाशित की थी और इसे चुनाव आयोग को सौंप दिया था। इसमें शशि थरूर का नाम भी शामिल था। वह ज्यादातर समय विदेश में रहे और फिर दिल्ली में। मुझे नहीं पता कि वह केरल आए भी या नहीं।" उन्होंने कहा, "इस बारे में मुझे और कुछ नहीं कहना है।" उन्होंने आगे कहा कि एके एंटनी को छोड़कर सभी अन्य नेता चुनाव में आए और सहयोग किया। उन्होंने रमेश चेन्निथला और कोडिकुन्निल सुरेश जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया, जो अपने उम्मीदवार आर्यदान शौकत के लिए उपचुनाव अभियान में शामिल हुए थे।
इससे पहले, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य शशि थरूर ने गुरुवार को कहा था कि पार्टी नेतृत्व में कुछ नेताओं से उनके मतभेद हैं, लेकिन नीलांबुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर वह इस बारे में बात नहीं करेंगे। थरूर ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस, उसके मूल्य और उसके कार्यकर्ता उन्हें बहुत प्रिय हैं। मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद, नरेन्द्र मोदी सरकार के रुख का समर्थन करने के कारण थरूर कुछ पार्टी सहयोगियों के निशाने पर रहे हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्होंने 16 वर्ष तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निकटता से काम किया है और वह उन्हें अपना करीबी मित्र एवं भाई मानते हैं। थरूर ने कहा, ''हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व में कुछ लोगों से मेरी राय अलग है। आप जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं, क्योंकि उनमें से कुछ मुद्दे सार्वजनिक हैं और आपने (मीडिया ने) इस बारे में खबरें दी हैं।''
You Might Also Like
‘अगर केंद्र की सत्ता में आए तो संघ को करेंगे बैन…’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे का ऐलान
बेंगलुरु कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने ऐलान किया है कि अगर...
‘सरकार बनी तो आरएसएस बैन होगा’ – कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे के बयान से मचा सियासी भूचाल
बेंगलूरु कर्नाटक में कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही जुबानी जंग और तेज हो गई है। राज्य सरकार में...
CM बदलने की अटकलों पर विराम: सुरजेवाला ने डीके शिवकुमार को बगल में बैठाकर दे दी दो टूक
बेंगलुरु कर्नाटक में बीते कई दिनों से डीके शिवकुमार के समर्थक मांग कर रहे थे कि अब नेतृत्व परिवर्तन होना...
एनडीए की वापसी: जदयू दफ्तर में पहली बार साथ दिखे मोदी-नीतीश
पटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी गलियारे में पोस्टर पॉलिटिक्स चरम पर है। इस बीच पटना में जनता...