डायरिया या दस्त लगना पेट की गड़बड़ी से जुड़ी एक आम समस्या है। यह बड़ी असहज स्थिति होती है, लेकिन अगर आप अपने खानपान पर ध्या़न नहीं देंगे तो आपको यह समस्याह होती रहेगी। आमतौर पर दस्त् दो या तीन दिन में ठीक हो जाते हैं लेकिन कभी-कभी हालात खराब हो जाते हैं और डॉक्ट री देखरेख की जरूरत पड़ती है।
कारण
डायरिया में कहने को तो उल्टी दस्त ही होता है, लेकिन शरीर का सारा पानी निकल जाने की वजह से यह कभी-कभी जानलेवा भी हो जाता है। कमजोरी की वजह से मरीज बिस्तर पकड़ लेता है। डायरिया प्रमुख रूप से बैक्टीरिया और वायरस की वजह से होता है। इसके कई और भी कारण होते हैं-
-घबराहट
-संक्रमण
-खानपान में बदलाव
-बदहजमी
-किसी दवा का साइड इफेक्ट
ये हैं डायरिया के लक्षण
-दस्त
-उल्टी
-पेट में दर्द
-कमजोरी और थकान
-बुखार
-चक्कर आना
छोटे बच्चे में डायरिया के लक्षण
-बच्चे का मुंह सूख रहा हो
-बच्चे का पेट, आंख और गाल सिकुड़े से हों
-बच्चे ने काफी देर से पेशाब न किया हो
-बुखार हो
-बच्चा रो रहा हो लेकिन आंसू न निकल रहे हों
क्या करें जब डायरिया हो?
-डायरिया से शरीर में हुई पानी की कमी को तुरंत पूरा करना चाहिए। इसके लिए खूब पानी पिएं।
-ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) लें
-खाना कम खाएं
-पानी/जूस पर्याप्त मात्रा में लेते रहें
-अनाज खाने से बचें
-फैटी, मसालेदार खाना न खाएं
बचाव
खाने से पहले फल और सब्जियों को अच्छे से धो लें।
जितनी भूख हो उससे थोड़ा कम खाएं और साफ पानी पीएं।
खुले में बिकने वाले खाने से परहेज करें।
नाखून छोटे रखें और उनकी साफ-सफाई का ध्यान रखें।
You Might Also Like
WCL में भारत से करारी हार, बौखलाए पाकिस्तान ने देश के नाम पर जारी किया अजीब फरमान
कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में भारतीय खिलाड़ियों के 'पाकिस्तान चैंपियंस' के खिलाफ खेलने...
खेल मंत्री सारंग ने किया राज्य सीनियर फिडे रेटेड चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ
भोपाल खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मध्यप्रदेश राज्य सीनियर फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप, 2025 का शुक्रवार...
ओवल में मुकाबला रोचक मोड़ पर, यशस्वी की टिकाऊ पारी से बदल सकता है खेल का रुख
ओवल में मुकाबला रोचक मोड़ पर, यशस्वी की टिकाऊ पारी से बदल सकता है खेल का रुख ओवल टेस्ट :...
यूएई, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला 29 अगस्त से
कराची. यूएई 29 अगस्त से ऐतिहासिक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सात मैचों की टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान...