ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी के फंक्शन संगीत समारोह में धोनी ने ऋषभ पंत ने ‘तू जाने ना’ गाने को गाया

नई दिल्ली
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी के फंक्शन इस समय मसूरी में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी दौरान जब संगीत समारोह आयोजित हुआ तो उसमें पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी ऋषभ पंत के साथ 'तू जाने ना' गाने को गुनगुनाते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देहरादून में आयोजित इस समारोह में कई क्रिकेट और बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। धोनी अपनी पत्नी साक्षी और सुरेश रैना भी अपनी पत्नी के साथ इस शादी समारोह के लिए पहुंचे। इसके अलावा गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कई क्रिकेटरों भी शादी में शामिल होंगे।
वीडियो की बात करें तो पंत और धोनी को एक लाइव संगीत समारोह के दौरान बॉलीवुड के हिट गाने ‘तू जाने ना’ को गाते हुए देखा जा सकता है। इसे देखकर दोनों के फैंस और सेरेमनी में उपस्थित लोग बहुत खुश नजर आए। इसी शादी के दौरान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पहले वायरल हो चुका है, जिसमें एमएस धोनी, सुरेश रैना, पृथ्वी शॉ और खुद ऋषभ पंत 'दमा दम मस्त कलंदर' सॉन्ग पर डांस करते नजर आए थे, लेकिन ताजा क्लिप में धोनी, उनकी पत्नी साक्षी और पंत द्वारा पूरे दिल से 'तू जाने ना' गाने को गाते हुए दिखाई दिए।
इस वायरल वीडियो पर मजेदार कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। एमएस धोनी और पंत के फैन ने लिखा, "कितना भी देख लो जी नहीं भर रहा।" यह सेरेमनी ऋषभ की बहन साक्षी पंत की शादी के जश्न का हिस्सा था, जो बिजनेसमैन अंकित चौधरी के साथ विवाह बंधन में बंध रही हैं। साक्षी, जो ब्रिटेन में शिक्षित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और अपनी ट्रेवल डायरी और लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। साक्षी ने पिछले साल लंदन में अंकित से सगाई की थी, जहां धोनी भी मौजूद थे।
You Might Also Like
बीपी और किडनी के मरीजों को नहीं पीना चाहिए ये जूस
मार्च का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन मौसम में हल्की ठंडक अब भी बनी हुई है। ऐसे में सेहतमंद...
आज ट्राई करिए लौकी की बर्फी
लौकी के कोफते या सब्जी तो आपने खूब खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी इसकी बर्फी खाई है? लौकी की...
हर मर्ज की है दवा हल्दी
भारतीय रसोई में कई ऐसे मसाले इस्तेमाल होते हैं, जो खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत को भी फायदा...
अब पालतू जानवरों के खोने का नहीं होगा डर, लाइव कॉल फीचर के साथ ट्रैकिंग भी आसान
नई दिल्ली पेट लवर्स के लिए सबसे बड़ा डर उनके पालतू जानवर का कहीं खो जाना है. इस समस्या को...