हिंदू धर्म में देवों के देव महादेव का विशेष महत्व है और पूरे देश में भगवान शिव को अलग-अलग रूपों में पूजा जाता है। भगवान शिव को शिवलिंग के रूप में भी पूजा जाता है। पौराणिक ग्रंथों में भगवान शिव को दयालु हृदय बताया गया है और सच्ची श्रद्धा से पूजा अर्चना करने पर महादेव प्रसन्न हो जाते हैं। यदि सोमवार को आप भी भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं तो इस दौरान कुछ बातों की विशेष सावधानी रखनी चाहिए। भगवान शिव को पूजा के दौरान इन चीजों को चढ़ाना धर्म ग्रंथों में वर्जित बताया गया है।
शिवजी को नहीं चढ़ाते हैं कुमकुम
हिंदू धर्म ग्रंथों व आगम ग्रंथों के मुताबिक कुमकुम को बेहद शुभ व पवित्र माना गया है, लेकिन पूजा के दौरान भगवान शिव को कुमकुम नहीं चढ़ाया जाता है। भगवान शिव को वैरागी माना जाता है, इसलिए भगवान शिव को कुमकुम नहीं अर्पित किया जाता है।
तुलसी भी नहीं चढ़ाते
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र व पूजनीय माना जाता है। देवताओं की पूजा में तुलसी की पत्तियां चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है, लेकिन शिवलिंग पर कभी भी तुलसी पत्र अर्पित नहीं करते हैं। दरअसल तुलसी को विष्णुप्रिया माना जाता है, इसलिए इसे शिवजी को अर्पित करने से विष्णु का अपमान समझा जाता है।
हल्दी अर्पित करना भी वर्जित
भगवान शिव की पूजा करते समय हल्दी चढ़ाना भी वर्जित हैं। हिंदू धर्म में हर शुभ काम में हल्दी का प्रयोग होता है, लेकिन, शिव की पूजा में हल्दी का उपयोग वर्जित होता है क्योंकि हल्दी स्त्रियोचित वस्तु है और शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक है। यहीं कारण है शिवलिंग पर हल्दी लगाना शुभ नहीं माना जाता है।
केतकी और केवडा
भगवान शिव को केतकी के फूल अर्पित नहीं किए जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि केतकी को भगवान शिव से श्राप मिला था, इसलिए शिव पूजा में केतकी के फूल नहीं रखे जाते हैं। वहीं भगवान शिव को केवड़ा भी नहीं चढ़ाया जाता है। केवड़ा को ध्यान भंग करने वाला माना जाता है।
You Might Also Like
23 दिसम्बर सोमवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ
मेष राशि- आज अपने लक्ष्यों और प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए फोकस और कमिटमेंट की जरूरत होगी। व्यापार करने...
वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में लगाएं गणेश जी की मूर्ति
नई दिल्ली सनातन धर्म में शुभ और मांगलिक काम में सबसे पहले महादेव के पुत्र भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने...
इन ट्रिक्स से मिलेगी जीवन परफेक्ट निर्णय लेने में मदद
हम रोजाना की लाइफ में कई फैसले लेते हैं। वहीं कुछ निर्णय ऐसे होते हैं जिसमें हम थोड़ा बहुत सोचते...
22 दिसम्बर रविवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ
मेष राशि- परिवार संग किसी धार्मिक स्थान पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। सेहत का ध्यान रखें। खर्च अधिक...