Uncategorized

हार के बावजूद राजस्थान की बादशाह​त कायम, बैंगलोर ने लगाई छलांग

8Views

मुंबई

IPL 2022 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मंगवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी 100वीं जीत दर्ज की। राजस्थान को लीग के 15वें सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल (IPL 2022 Latest Points Table) में टॉप पर बनी हुई है। वहीं, जीत के बाद बैंगलोर छठे नंबर पर पहुंच गई है। टॉप छह में अब राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और बैंगलोर के 4-4 अंक है।
 

राजस्थान के बाद कोलकाता दूसरे, गुजरात तीसरे पंजाब चौथे और लखनऊ पांचवें नंबर पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ सातवें नंबर पर है। उनके अलावा आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस आठवें, मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स नौवें और सनराइजर्स हैदराबाद 10वें नंबर पर मौजूद हैं।
 

बैंगलोर बनाम राजस्थान मैच की बात करें तो, दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) और शाहबाज अहमद (45) ने छठे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी करके मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आईपीएल 2022 के 13वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 4 विकेट से जीत दिला दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया, जिसे बैंगलोर ने 19.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह 100वीं जीत है। 

admin
the authoradmin