उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने लालगांव से कटरा मुख्यमार्ग से नेवरिया पहुंचमार्ग का किया भूमिपूजन
रीवा
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि नेवरिया गांव अब विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहा है। 40 लाख 73 हजार रूपये से अधिक लागत से बनने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क इसे लालगांव कटरा मुख्यमार्ग से जोड़ेगी और इस गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ईमानदारी व अच्छी स्थिति से किये गये कार्य का सकारात्मक परिणाम मिलता है।
रीवा जिला विकास के पायदान पर आगे बढ़ रहा है। सभी के समन्वित प्रयास व सहयोग से इसे प्रदेश व देश का उत्कृष्ट जिला बनाने का संकल्प पूरा करेंगे। श्री शुक्ल ने सड़क निर्माण के लिये जमीन दान देने वाले दानदाताओं वंदना मिश्रा, गया मिश्रा व कुसुम तिवारी की ह्मदय से प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने लिये तो सभी जीते हैं मगर असली जीना उसी का है जो दूसरों के हित के लिये जिये। श्री शुक्ल ने कहा कि इस गांव से मेरा बचपन से जुड़ाव है। मेरे पिता जी की यह ननिहाल है उनका जन्म भी यहीं हुआ था। उन्होंने अपने पूज्य पिता जी के साथ विताये क्षणों को याद करते हुए संस्मरण सुनायें तथा कहा कि उनकी सेवाभाव व संस्कार से हमें जीवन में सीख मिली है और उन्हीं के स्थापित भव्यों पर आगे बढ़ने व सेवा का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि यह भूमि स्व. भैयालाल जी शुक्ल की जन्म स्थली है इसे नमन करता हूँ। उनका समस्त जीवन लोक कल्याण के लिये समर्पित रहा। इस अवसर पर विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल विकास के प्रति संकल्पित हैं। उनके मार्गदर्शन में मनगवां विधानसभा क्षेत्र भी विकास के पायदान पर आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में आयोजक संतोष तिवारी ने उप मुख्यमंत्री जी को प्रतीक चिन्ह सौंपा तथा स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता को, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक श्यामालाल द्विवेदी, त्रियुगीनारायण शुक्ल, राजेश पाण्डेय, सत्यनारायण चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
You Might Also Like
कोतमा कन्या छात्रावास में अधीक्षक ने 28 आदिवासी छात्राओं को लोहे के पाइप से पीटा, पुलिस ने किया अरेस्ट
अनूपपुर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा स्थित शासकीय कन्या छात्रावास में 28 आदिवासी छात्राओं को लोहे के पाइप...
कृषकों के भुगतान को आसान बनाने के लिये ई-अनुज्ञा प्रणाली लागू
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के कल्याण एवं समस्याओं के निराकरण के लिये प्रतिबद्ध...
स्कूटी योजना को लेकर अगर आज सरकार जागी है तो कांग्रेस पार्टी की वजह से जागी है: उमंग सिंघार
भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज दिनांक 5 फरवरी को मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर संवाद...
आईएमआर, एमएमआर में सुधार के लिये फोकस्ड एप्रोच से करें कार्य : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि सरकार प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने...