नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलत मिली है। स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 312.5 किलोग्राम (3 क्विंटल) मेथमफेटामाइन और 10 किलो हेरोइन के जब्त की है। जब्त की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1200 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, ड्रग्स को बेचकर आने वाली रकम का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाना था।
इतिहास में पहली बार दिल्ली पुलिस को मिला ड्रग्स का इतना बड़ा जखीरा
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों अफगान नागरिकों की पहचान मुस्तफा और रहिमुल्लाह के रूप में हुई है। दोनों नारको टेरर सिंडिकेट के तहत बड़े लेवल पर ड्रग्स सप्लाय करते थे। बताया जा रहा है कि इनके पास से मेथमफेटामाइन और हेरोइन की सबसे बड़ी खेप मिली है, तो अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी खेप है। जब इन अफगानियों को पकड़ा गया तब इनके पास से बहुत ही कम माज्ञा में ड्रग्स बरामद किए थे, मगर पूछताछ करने पर उनके पास ड्रग्स का इतना बड़ा जखीरा पाया गया।
भारत के अलग-अलग राज्यों में किया जाना था सप्लाई
ये ड्रग्स की खेप पहले तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से उत्तर प्रदेश के लखनऊ और वहां से दिल्ली लाई गई थी। इसकी सप्लाई दिल्ली से हरियाणा, पंजाब, हिमांचल और राजस्थान में की जानी थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है, "ऑपरेशन के तहत हमने 312 किलो का मेथमफेटामाइन पकड़ा है। जिन दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, उनके ऊपर पहले से सर्विलांस था। हमने एक जानकारी के आधार कालिंदी के पास एक कार से ये ड्रग्स बरामद हुआ है।"
ईरान से अरब सागर होते हुए दक्षिण भारत के पोर्ट पर लाई गई ये ड्रग्स
पुलिस ने बताया, "3 सितम्बर को कालिंदी कुंज के पास जब इन्हें पकड़ा गया, तब इनकी गाड़ी से लगभग 2.5 किलो ड्रग्स पकड़ी गई। इनसे पूछताछ के बाद नोएडा से मेथपमेटाफीन पकड़ी गई। इसके बाद लखनऊ के एक गोदाम से छापेमारी के दौरान 606 बैग बरामद किए गए। यह देश के इतिहास में मेथामफेटामाइन दवाओं की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। ये मेथाफेटामाईन अफगानिस्तान से समुद्र के रास्ते ईरान आया था, ईरान से अरब सागर होते हुए दक्षिण भारत के पोर्ट लाया गया था।"
You Might Also Like
आप पार्टी के नेता केजरीवाल ने योजना के रजिस्ट्रेशन को लेकर जानकारी दी, इस पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में महिला सम्मान योजना और...
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल किया, दिल्ली के लोगों को 26 जनवरी में भाग लेने से क्यों रोका जाता है
नई दिल्ली दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि दिल्ली के लोगों को...
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश करार दिया
जोधपुर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की...
जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा- संभल में मंदिर होने के प्रमाण मिले, हम इसे लेकर रहेंगे
मुंबई जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने रविवार को बातचीत करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।...