ekhulasa.com :: Hindi News Portal > पंजाब के पर्यटन विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने हाल ही में पदभार संभाल, डेरा प्रमुख से आशीर्वाद लेने पहुंचे
पंजाब के पर्यटन विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने हाल ही में पदभार संभाल, डेरा प्रमुख से आशीर्वाद लेने पहुंचे
admin5 hours ago
posted on

अमृतसर
पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने हाल ही में पदभार संभाल लिया है। दीपक बाली ने पदभार संभालने के तुरन्त बाद आज डेरा ब्यास पहुंचे, जहां उन्होंने डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से आशीर्वाद लिया। जानकारी के मुताबिक, दीपक बाली अपने परिवार के साथ बाबा गुरिंदर सिंह से मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
गौरतलब है कि दीपक बाली ने हाल ही में सेक्टर 38 स्थित पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार का पदभार संभाला है। उन्होंने कहा कि वह पर्यटन के क्षेत्र में पंजाब को अगले स्तर पर ले जाने के लिए दिन-रात काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की संस्कृति को नई पीढ़ी तक बेहतरीन तरीके से पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया जाएगा।
admin