प्रशासनिकमध्य प्रदेश

मामा की रोटी में बदल जाएगी दीन दयाल रसोई योजना

चुनावी साल में सरकार 5 रुपये में मुहैया कराएगी गरीबों को भरपेट भोजन

भोपाल। चुनावी साल में आम जनता को लुभाने सरकार तरह-तरह के जतन कर रही है। बढ़ती महंगाई के बीच गरीबों को भरपेट भोजन देने के बहाने वोटर की चिंता भी इसमें शामिल है। प्रस्तावित मामा की रोटी योजना इस कड़ी में अहम है। इस पर सरकार लगभग 35 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी में है।

बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता के लिए दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत करने की बात कहीं थी। ये योजना अब मामा की रोटी के नाम से शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत 10 की बजाय 5 रुपए में लोगों को खाना दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक योजना पर सरकार लगभग 35 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। इसको दक्षिण भारत में तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन और अमृतानंदमयी मां की रसोई की नकल माना जा रहा है।

इसलिये बदलाव
मप्र में करीब 145 दीनदयाल रसोई चल रही हैं। इसके अलावा अभी तक तीन रसोई नगर निगम चला रहे हैं। वहीं शेष दूसरी संस्था द्वारा चलाया जा रहा है। बावजूद इसके 2017 से शुरू इस योजना का राजनैतिक लाभ सरकार को नही मिल पाया है। इसलिये नाम बदलकर इसके माध्यम से फिर जनता के बीच पहुंचने का उपक्रम शुरू किया जा रहा है।

admin
the authoradmin