मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर जानलेवा हमला, पीए ने तानी पिस्तौल, आरोपी गिरफ्तार

रांची
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बड़े बेटे स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी, भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर जानलेवा हमला हुआ। जानकारी के अनुसार, सीता सोरेन अपने परिवार के साथ धनबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं। इसी दौरान सरायढेला स्थित एक होटल में बातचीत के दौरान उनके पीए देवाशीष मनोरंजन घोष ने उन पर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया।
चुनावी खर्च को लेकर हुआ विवाद
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेत्री सीता सोरेन शादी समारोह में शामिल होने के बाद सरायढेला स्थित एक होटल में अपने परिवार के साथ ठहरी थीं। वहां वह विधानसभा चुनाव में हुए खर्च को लेकर चर्चा कर रही थीं, तभी उनके पीए देवाशीष मनोरंजन घोष के साथ कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर देवाशीष ने गुस्से में आकर गैर-लाइसेंसी पिस्तौल निकाल ली और सीता सोरेन पर तान दी। गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते हस्तक्षेप किया और उसे काबू में कर लिया।
"मेरे खिलाफ पहले से रची जा रही थी साजिश" : सीता सोरेन
हमले के बाद सीता सोरेन ने कहा कि वह इस घटना से आहत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के समय से ही उनके खिलाफ साजिश रची जा रही थी और देवाशीष मनोरंजन घोष इसका मोहरा था। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि उनके विरोध में किसी गिरोह के इशारे पर यह हमला किया गया है।
आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
इस घटना के बाद झारखंड के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए देवाशीष मनोरंजन घोष को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है कि इस हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है।
You Might Also Like
समस्तीपुर में पेड़ से लटकता हुआ मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
समस्तीपुर समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा स्थित चतरा गांव के पास गुरुवार सुबह प्रेम बिहार...
होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दरभंगा / मुजफ्फरपुर इस बार होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह...
अररिया में ASI की पीट-पीटकर हत्या, क्रिमिनल को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया अटैक
अररिया बिहार के अररिया में बुधवार देर रात एएसआई राजीव रंजन मल्ल की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वे...
एयरपोर्ट टर्मिनल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण
पटना 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं इससे पहले बिहार और पटना में चल रहे विकास के सभी कार्यों...