रायपुर
राजधानी रायपुर के विजय नगर इलाके में एक सामाजिक कार्यकर्ता (एनजीओ कर्मी) की बंद कमरे में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त संदीप यादव के रूप में हुई है। मृतक के दोस्त जब उसके घर पहुंचे, तो घटना के बारे में पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, यह मामला खम्हारडीह थाना का है। खम्हारडीह पुलिस ने बताया कि मृतक एनजीओ कर्मी संदीप उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला का रहने वाला था। मृतक रायपुर के विजय नगर के बसंत कार्नर में किराए के मकान में रहता था। बीते 7-8 सालों से रायपुर में रहकर कुछ सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर काम कर रहा था।
बीते दो दिन से वो अपने काम पर नहीं जा रहा था और दोस्तों का फोन भी नहीं उठा रहा था। जब दोस्त उसके घर पहुंचे, तो कमरा अंदर से बंद मिला। दोस्त ने गेट तोड़ा तो बदबू आई और शव दिखा। दोस्त ने पुलिस को जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चेहरे पर खून के निशान मिले हैं। हालांकि संदीप की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है। एनजीओ कर्मी का शव बेड और बाथरूम के पास पड़ा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि संदीप तबीयत बिगडऩे से एनजीओ कर्मी गिर पड़ा होगा और सिर में चोट लगने की वजह से मौत हो गई होगी। मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही एनजीओ कर्मी की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने एनजीओ कर्मी के घर वालों को इस घटना की जानकारी दे दी है।
You Might Also Like
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से...
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
दंतेवाड़ा बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हालांकि अब तक मामले की अधिकारिक पुष्टी नहीं...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए...