बिहार

पटना में अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक शव, इलाके में फैली सनसनी

5Views

पटना

राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित तुलसी मंडी इलाके में सोमवार सुबह एक युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव सड़क किनारे पड़ा मिला, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

पहचान में जुटी पुलिस
मृत युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि युवक की पिटाई के कारण मौत हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवक कथित रूप से चोरी करने के इरादे से किसी घर में घुसा था, जहां पकड़े जाने पर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम
घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड और स्पेशल टीम को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस युवक की पहचान के प्रयास में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

आलमगंज थाना प्रभारी का बयान
आलमगंज थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के शव की शिनाख्त की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

admin
the authoradmin