Latest Posts

Uncategorized

कटक वनडे में खराब रोशनी के चलते बाधा हुई उत्पन्न, लाइट जाने पर ओडिशा सरकार का एक्शन

9Views

कटक
भारत और इंग्लैंड के बीच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी (रविवार) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.कटक वनडे में खराब रोशनी के चलते बाधा उत्पन्न हुई. फ्लड लाइट में खराबी के कारण करीब 30 मिनट तक मैच रुका रहा. भारतीय पारी के दौरान छठे ओवर के बाद स्टेडियम की एक फ्लड लाइट खराब हो गई. ऐसे में मैच कुछ देर के लिए रुका. फिर जब मुकाबला शुरू हुआ तो एक गेंद बाद फ्लड लाइट का पूरा टावर बंद हो गया.

इस मामले को लेकर अब राज्य सरकार ने ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) को कारण बताओ नोटिस दिया है. ओडिशा सरकार के खेल निदेशक सिद्धार्थ दास की ओर से भेजे नोटिस में कहा गया है, 'ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन को निर्देश दिया जाता है कि वह इस मामले में विस्तृत स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे और उन व्यक्तियों/एजेंसियों की पहचान करे जो इसके लिए जिम्मेदार थे. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए उपायों की रूपरेखा प्रस्तुत करे.'

इस नोटिस में ओसीए से 10 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है. नोटिस में कहा गया है, 'इस पत्र की प्राप्ति के 10 दिनों के भीतर निष्कर्ष प्रस्तुत किए जाने चाहिए. इस घटना के कारण मैच 30 मिनट के लिए रुका रहा, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को असुविधा हुई.'

ओडिशा राज्य के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने पहले ही साफ कर दिया था कि ओसीए से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. सूरज मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ स्टेडियम में मौजूद थे. उन्होंने कहा था, 'फ्लड लाइट में गड़बड़ी के बारे में ओसीए से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. ओसीए द्वारा सभी सावधानियां बरतने और व्यापक पूर्व व्यवस्था करने के बावजूद यह घटना हुई.'

हालांकि, ओसीए सचिव संजय बेहरा ने कहा कि प्रत्येक फ्लड लाइट टावर को दो जनरेटर से जोड़ा गया था. बेहरा ने संवाददाताओं से कहा, 'जब एक जनरेटर खराब हो गया, तो हमने दूसरा जनरेटर चालू कर दिया, लेकिन जनरेटर को हटाने में कुछ समय लगा, क्योंकि खिलाड़ियों का वाहन टावर और दूसरे जनरेटर के बीच में खड़ा था.'

इस बीच, स्टेडियम में मौजूद बाराबती-कटक से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने फ्लडलाइट में आई गड़बड़ी की निंदा की. उन्होंने कहा, 'बाराबती स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.'

 

admin
the authoradmin