देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा, मोबाइल चार्जर में सोना छुपाकर लाया मुंबई का यात्री
इंदौर
देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर शारजाह से आ रहे एक यात्री के पास तस्करी कर लाया जा रहा सोना बरामद किया है। शारजाह से आई एयर इंडिया की फ्ललाइट नंबर आइएक्स 256 से उतरे यात्री मोहम्मद आरिफ गामा शेख पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई की है। यात्री मुंबई का निवासी है। कस्टम अधिकारियों के अनुसार वह मोबाइल के चार्जर के अंदर सोना छुपाकर लाया था।
गोपनीय सूचना और संदेह के आधार पर कस्टम के अधिकारियों ने यात्री को इंदौर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रोका और जांच की। उसके पास से विदेश में बना एक लैपटाप और दो आइफोन भी बरामद हुए। उसने अपने मोबाइल चार्जर और एयरपाड के भीतर सोना छुपाया था।
सोने को अधिकारियों की नजरों से बचाने के लिए उस पर रोडियम की पालिश की हुई थी। इससे सोने का रंग बदलकर निकल के समान हो गया था। खास बात है कि एयरपाड जिनमें सोना छुपाया था वे चालू हालत में थे।
इससे कस्टम को शक है कि यात्री का संबंध तस्करी से जुड़ी किसी प्रशिक्षित और संगठित गैंग से है। फिलहाल कस्टम विभाग ने 80.29 ग्राम सोने के साथ इलैक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर यात्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You Might Also Like
सड़क पर टक्कर लगने के बाद हुआ विवाद, मंत्री के बेटे ने पुलिस से की झूमाझटकी, वीडियो वायरल
जबलपुर जबलपुर में कैबिनेट मंत्री के बेटे प्रबल पटेल का पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया...
जल संचय कार्यक्रम में होंगे शामिल होने गुजरात पहुंचे सीएम डॉ मोहन
भोपाल मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज गुजरात के सूरत में आयोजित “जल संचय” कार्यक्रम में शामिल होंगे।...
जबलपुर में देर रात एक लॉज में आग लगने से मचा हड़कंप, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
जबलपुर दशहरा पर्व के उल्लास के बीच शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब 3:15 बजे गोहलपुर क्षेत्र में स्थित एक लॉज में...
विजयादशमी पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन संपन्न
महिला सशक्तिकरण की प्रतीक देवी अहिल्याबाई को समर्पित रहा शस्त्र-पूजन कार्यक्रम अनूपपुर महिला सशक्तिकरण और सुशासन की प्रतीक लोकमाता देवी...